Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आवली नवमी की पूजा अर्चना की श्रीमती निधि सुनील जैन ने मेला में

आवली नवमी की पूजा अर्चना की श्रीमती निधि सुनील जैन ने मेला में


सागर। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन, आवाली नवमीं के शुभ अवसर पर  बाघराज तिली स्थित चोपड़ा के पास  आयोजित मेला में भारी जनसमुदाय उमड़ा। 
इस मौके पर  महापौर प्रत्याशी और कांग्रेस नेत्री श्रीमती निधि जैन और पूर्व विधायक सुनील जैन ने आंवली नवमी की पूजा अर्चना कर सभी की सुख शांति की प्रार्थना की। 


इस मौके पर  किरण सोनी मीना पवन पटेल सौरभ चौरसिया लक्ष्मी रैकवार लखन बंसल कामिनी पटेल मनीषा तिवारी रजनी ठाकुर आदि  पूजा अर्चना  में शामिल हुई। इसके पश्चात वहां मेले में उपस्थित महिलाओं को आंवले सिंघाड़े केले और पूजन की सामग्री वितरित की।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive