भगवती मानव कल्याण संगठन ने शराबबंदी को लेकर ज्ञापन दिया

भगवती मानव कल्याण संगठन ने शराबबंदी को लेकर ज्ञापन दिया


सागर। भगवती मानव कल्याण संगठन एंव भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के पदाधिकारीयो  एवं कार्यकर्ताओ ने मध्यप्रदेश में पूर्ण शराब बंदी करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 
जिला अध्यक्ष अरविंद दीक्षित और ब्रेन सिंह ने बताया कि ज्ञापन में  म.प्र. में जनहित को ध्यान में रखते हुए पूर्णरूप से शराब बंदी की जाये ।म.प्र. के गांवों, कस्बों एवं महानगरों में शराब की दुकानें जगह-जगह संचालित है।  जो स्कूलों, कालेजों, धर्मिक स्थलों आदि के पास भी संचालित की जा रही है।  जिसके 
संबंध में संगठन समय-समय पर उक्त दुकानों को बन्द कराने हेतु निरन्तर प्रयासरत है तथा  शराब बंदी के खिलाफ हमेशा तहसील स्तर से प्रदेश स्तर एवं केन्द्रीय स्तर पर भी ज्ञापन देता  रहा है। संगठन के द्वारा म.प्र. में लगभग 1500 जगहों पर अवैध शराब के जखीरे संगठन के  सहयोग से पुलिस को सूचित कर कार्यवाही कराई गई, इससे यह स्पष्ट है कि म.प्र. में  हजारों-हजारों स्थलों पर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। 
मध्यप्रदेश में शराब के नशे से सबसे अधिक परेशान महिलाएं,बच्चे एवं सभ्य 
नागरिक सबसे अधिक परेशान है, शराब के नशे से कई परिवार उजड़ गये है। एक ओर भगवती  मानव कल्याण संगठन माॅ भगवती के आरती क्रम, 24 घन्टे के दुर्गाचालीसा पाठ  आयोजित कर, समाज को नशे मांस से मुक्त चरित्रवान बनाता हुआ माॅ भगवती की साधना 
की ओर अग्रसर कर रहा है, वहीं दूसरी ओर म.प्र. सरकार शराब रूपी जहर समाज में बेचकर, समाज  को गर्त में पहुंचाने का प्रयास कर रहा है, जो समाज कल्याण  के हित में नहीं है। म.प्र. सरकार की कथनी एवं करनी में बहुत बड़ा अन्तर है। एक ओर  प्रदेश का मुखिया लोगों को चरणबद्ध तरीके से प्रदेश को नशामुक्त करने की बात करते है  तो वहीं दूसरी ओर शराब माफियाओं को खुली छूट दे रखी है। अगर समय रहते म.प्र. में पूर्ण शराब बंदी नहीं कि गई तो, भगवती मानव कल्याण  संगठन एंव भारतीय शक्ति चेतना पार्टी समाज हित में कार्य करते हुए, विषाल धरना प्रदर्षन 
करेगी। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें