मतदाता सूची के पुनरीक्षण की तैयारियों का जायजा लिया कांग्रेस ने
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और सागर की प्रभारी अंजू बघेल जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी वरिष्ठ कांग्रेस नेता महासचिव रामजी दुबे सेवा दल के अध्यक्ष सिंटू कटारे और युवक कांग्रेस की जिलाध्यक्ष राहुल चौबे ने मध्य प्रदेश शासन के द्वारा किए जा रहे मतदाता सूची में नाम को जोड़े जाना हटाए जाने और त्रुटि सुधार के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम का मतदान केंद्रों पर ओचक निरीक्षण किया श्रीमती अंजू बघेल ने मतदान केंद्रों पर उपस्थित बीएलओ आंगनबाड़ी की प्रभारी और सहायिका से मतदाता सूची के संबंध में आवेदन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्हें बिना किसी भेदभाव के नियम अनुसार नाम जोड़े और हटाए जाने की प्रक्रिया को लेकर कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक बूथ और वार्ड के कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से सजग रहने के निर्देश दिए और मतदाता सूची मैं नाम जोड़े और घटाए जाने की प्रक्रिया में सहभागिता निभाने के लिए जिम्मेदारी निभाने की अपील की।
निरीक्षण के समय कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केशरवानी ने सभी बीएलओ और उपस्थित मतदाता सूची कार्य देख रहे अधिकारी और कार्यकर्ताओं से फॉर्म 6 एवं 6 ख का 7 और 8 के बारे में जानकारी ली और साथ ही नए नाम जुड़े जाने के लिए लोगों को सूचना प्रदान कैसे की जा रही है इस पर चर्चा की साथ ही साथ नाम जोड़े और हटाए जाने को लेकर जागरूकता कैसे बढ़ाई जा सकती है इस पर सभी मतदान केंद्रों में बीएलओ से चर्चा की इस अवसर पर सेवादल के जिला अध्यक्ष सिंटू कटारे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामजी दुबे युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल चौबे एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष सौरभ खटीक उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें