Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जिला चिकित्सालय रोड पर शादी कार्यक्रम नहीं होंगे▪️मस्जिद की चारों तरफ से ठेला व्यापारी हटेंगे, सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी▪️बगैर पार्किंग वाले मैरिज गार्डन बंद होंगे : सांसद राजबहादुर सिंह

जिला चिकित्सालय रोड पर  शादी कार्यक्रम नहीं होंगे
▪️मस्जिद की चारों तरफ से ठेला व्यापारी हटेंगे, सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
▪️बगैर पार्किंग वाले मैरिज गार्डन बंद होंगे : सांसद  राजबहादुर  सिंह



सागर 29 नवम्बर 2022
जिला चिकित्सालय रोड पर कोई भी शादी कार्यक्रम नहीं होंगे।  मस्जिद के चारों तरफ से ठेला व्यापारियो को हटाया जायगा एव उनकी सीसीटीवी कैमरों से  निगरानी की जायेगी। बगैर पार्किंग वाले मैरिज गार्डन बंद किये जायगे। उक्त निर्णय सांसद श्री राज बहादुर सिंह की अध्यक्षता एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए।
 इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि  जिला चिकित्सालय , मेडिकल कॉलेज रोड पर शादी समारोह आयोजित नहीं किए  जायेंगे। बगैर पार्किंग वाले मैरिज गार्डन को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाएगा ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मस्जिद के चारों तरफ हाथ ठेला एवं रोड पर व्यापार करने वाले व्यापारियों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाएगा । उनकी सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। निर्णय लिया गया कि मस्जिद के चारों तरफ टैक्स कलेक्टर एवं पुलिस कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी ।यदि किसी भी स्थिति में पुनः अतिक्रमण होता है तो इसके लिए संबंधित जिम्मेदार होंगे।
  प्रसूति गृह अस्पताल की सामने से चाट के ठेले वालों को तत्काल हटाया जाए। अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम एवं पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई करेगा। बैठक में  यह भी निर्णय लिया गया कि बमोरी तिराहा, पामाखेड़ी तिराहा से अतिक्रमण को हटाया जाए। नगर निगम क्षेत्र में ट्रैक्टर- ट्राली का प्रवेश बंद होगा।  कबूला पुल एवं मकरोनिया चौराहे के ट्रैफिक सिग्नल को तत्काल रुप से बंद किया जाए । विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि भोपाल रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए एवं उन्हें लेदरा नाका से बाईपास की तरफ डायवर्ट करें। रात्रि 12 बजे के बाद शहर की तरफ़ से प्रवेश दिया जाए । अस्थाई रूप से तीन बत्ती से मोती नगर चौराहे तक चार पहिया वाहनों को अनुमति दी जाएगी, किंतु मोती नगर से तीन बत्ती आने के लिए चार पहिया वाहन प्रतिबंधित किए जाएंगे।

इस अवसर पर श्री संतोष पांडे, जयकुमार जैन, श्री विनोद कुमार चौकसे, जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील शुक्ला ,श्री सुरेंद्र सिंह गौतम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक, श्री राम शरद रावत, डीएसपी ट्रैफिक श्री मयंक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।              

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive