गौर गौरव उत्सव : मिमिक्री एवम भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
▪️केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल 21 नवंबर को आयेंगे
सागर। डॉ. हरिसिंह गौर विवि के सांस्कृतिक परिषद द्वारा आयोजित किए जा रहे 9 दिवसीय गौर गौरव उत्सव के तृतीय दिवस में मिमिक्री एवम भाषण प्रतियोगिता विवि के स्वर्ण जयंती सभागार में संपन्न हुई। मिमिक्री में छात्रों ने जानवरों, फिल्मी कलाकारों, नेताओं , वाहनों आदि की आवाज़ों को निकाल कर दर्शकों को खूब हंसाया। छात्र प्रदीप रजक ने मुर्गे , गधे और कुत्ते की आवाज़ निकल कर वाह वाही लूट ली।
भाषण प्रतियोगिता के विषय "आत्मनिर्भर भारत एवम ग्रामीण विकास" पर छात्र कुलदीप केशरवानी ने लिज़्जत पापड़ कंपनी का उदाहरण देते हुए, अपना वक्तव्य दिया जोकि सात महिलाओं से शुरू हुई थी और आज 45 हजार महिलाए उसके द्वारा रोजगार प्राप्त कर रही हैं।
अदिति नाहर ने कोविड 19 के बाद विश्व गुरु बनने पर भारत की जीत पर जोर दिया। दीनदयाल अहिरवार ने डॉ हरिसिंह गौर के उदाहरण से आत्मनिर्भरता पर विचार रखे। केतुल जैन ने वर्तमान सरकार की चुनौतियों पर विचार रखे। महक देवलिया ने कहा कि गांधी के पदचिन्ह ही आत्मनिर्भरता की नींव है। अलीशा आफरीन खान ने स्वदेशी औषधियों और खान पान पर जोर दिया। ऋतिक नागर ने केरल और तमिलनाडु की सरकारों के द्वारा पंचायतों को दिए अधिकारों की बात कही। रिती तिवारी ने भारतीय किसानों की पारंपरिक तरीकों पर जोर देने की बात कही। साहिल खान ने मेक इन इंडिया पर विचार रखे।
मिमिक्री प्रतियोगिता में सात स्कूलों ने भाग लिया ,तथा भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 37 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. किरण आर्य, डॉ. बबलू राय, डॉ. अरविंद कुमार गौतम एवम मिमिक्री विधा के निर्णायक डॉ. राकेश सोनी, श्री बालमुकुंद अहिरवार, एवम श्री राघवेन्द्र सिंह लोधी थे।
कार्यक्रम के अतिथि विवि के प्रभारी कुलपति प्रो. पी के कठल, प्रो. आर के त्रिवेदी, डॉ. राजू टंडन, प्राचार्यबीटीआईई महाविद्यालय, डॉ. आशीष पटैरिया, प्राचार्य बीकेपी महाविद्यालय थे ।
उपसंहार तथा आभार ,राष्ट्रीय छात्र सांसद के विजयी छात्र प्रताप राज तिवारी ने पढ़ा।मंच संचालन छात्रा अर्ची, देवकुमार, सौरभ एवम श्रुति ने किया ।
गौर गौरव दिवस के चतुर्थ दिवस में आचार्य शंकर भवन में दोपहर 12 बजे से ललित कलाओं , पेंटिंग, पोस्टर , रंगोली आदि की प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी।
मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन
दि. 20/11/22 को गौर उत्सव का प्रारंभ वि०वि० खेल मैदान पर टी0-20 मैत्री क्रिकेट मैच ग्रुप A में वि०वि० शिक्षक/ अधिकारी / कर्मचारी एकादश बनाम सम्बद्ध महाविद्यालय एकादश के बीच खेल हुआ। जिसमें सम्बद्ध महाविद्यालय विजयी हुआ।
इसके पूर्व उद्घाटन समारोह में प्रो० पी० के० कठल के मुख्य आतिथ्य एवं प्रो० सुबोध जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह में प्रो० आर० के० त्रिवेदी, प्रो० वी. आई. गुरु, प्रो० संजय जैन, डॉ उतसव आनन्द, कुलसचिव संतोष सोहगौरा एवं वि०वि० के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।
महिला खेलकूद प्रतियोगिता में वि०वि० महिला शिक्षक/ अधिकारी एवं महिला क्लब के सदस्यों ने सहभागिता की। इसमें लेमन रेस, म्युनिक चेयर रेस, तिगड़ी रेस एवं डॉल बॉल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
रेस में डॉ सुमन पटेल प्रथम, डॉ रश्मि माथुर द्वितीय एवं श्रीमति सीमा उपाध्याय तृतीय स्थान पर रहीं। म्युजिकल रेस में श्रीमति ओमिका सिंह प्रथम, श्रीमति कांति पैकरा द्वितीय, श्रीमति सरोज आनन्द तृतीय स्थान पर रहीं । तिगड़ी रेस में डॉ रश्मि सिंह एवं डॉ नीलम थापा प्रथम, प्रो० अस्मिता गलमिए एवं डॉ संध्या पटेल द्वितीय स्थान पर रहे। डॉल बॉल में डॉ नवजोत कौर, डॉ रितु यादव, डॉ. अंजली भागवत, डॉ. आफरोज बेगम, श्रीमति ओमिका सिंह, श्रीमति अमिता सोनी, श्रीमति नूतन शर्मा, डॉ रेखा गर्ग सोलंकी, श्रीमति सरोज आनंद, डॉ रत्ना शुक्ला का ग्रुप विजयी रहा।
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल आयेंगे
गौर उत्सव के 2022 द्वितीय दिन सोमवार को टी-20 मैत्री क्रिकेट मैच ग्रुप-बी सागर एडव्होकेट एकादश बनाम सागर पत्रकार एकादश के बीच अब्दुल गनी खान स्टेडियम में प्रातः 11:00 बजे से खेला जायेगा. तथा युवा उत्सव कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री माननीय प्रहलाद सिंह पटेल, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, रहेंगे यह कार्यक्रम प्रात: 11:30 बजे स्वर्ण जयन्ती सभागार में आयोजित होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें