पुलिस लाइन में हुई जनरल परेड पुलिस अधीक्षक ने ली सलामी▪️एसपी ने पुलिस परिवारों से जानी समस्याएं ,निवारण का दिया आश्वासन

पुलिस लाइन में हुई जनरल परेड पुलिस अधीक्षक ने ली सलामी

▪️एसपी ने पुलिस परिवारों से जानी समस्याएं ,निवारण का दिया आश्वासन


सागर। पुलिस लाइन सागर परेड ग्राउंड में आज  शक्रवार को जनरल परेड हुई। जिसकी सलामी पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक द्वारा ली गई। विगत समय में कोविड के कारण परेड नहीं हो पा रही थी श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में जनरल परेड पुनः शुरू की गई ।पुलिस फोर्स में परेड को अनुशासन के जड़ माना जाता है परेड होने से पुलिस फोर्स में अनुशासन के साथ ही एक साथ टीम के रूप में कार्य करने की क्षमता बढ़ती है। इसी उद्देश्य से आज दिनांक को पुलिस लाइन सागर ग्राउंड में लगभग 250 अधिकारी-कर्मचारी जिसमे जिले में पदस्थ पुरुष बल महिला पुलिस बल यातायात का बल जनरल परेड में सम्मिलित हुए।

 इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर सहित  अन्य राजपत्रित अधिकारी पुलिस सम्मिलित हुए। पुलिस अधीक्षक द्वारा सलामी  ली गई एवं परेड का निरीक्षण कर परेड में सम्मिलित सभी अधिकारी कर्मचारियों को टर्न आउट चेक किया गया। जिन अधिकारी कर्मचारियों का टर्नआउट अच्छा पाया उनको पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद इनाम दिया गया। जिनका टर्नआउट खराब था उनको भविष्य के लिए चेतावनी दी गई परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा टियर गैस सेल भी   चलवा कर देखा गया।

परेड निरीक्षण के बाद एम टी शाखा के पुलिस वाहनों का भी निरीक्षण किया गया  रक्षित निरीक्षक एवं संबंधित  पुलिस  अधिकारियों को सुधार हेतु समुचित निर्देश दिए गए तत्पश्चात अस्वस्थ पुलिस कर्मचारी तथा पुलिस लाइन में जिन कर्मचारियों की समस्याएं थी उनको सुनकर मौके पर ही निराकरण करते हुए संबंधित अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक द्वाराको उचित निर्देश समस्याओं के निराकरण हेतु दिए गएl

पुलिस अधीक्षक  पुलिस लाइन आवास परिसर में अन्य अधिकारियों के साथ पंहुचे  पुलिस परिवारो से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना  समस्याओं के निवारण हेतु , पुलिस लाइन आवास परिसर में और अच्छी साफ सफाई एवं सुविधाओं हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए l इसी प्रकार जनरल परेड आगे भी लगातार जारी रहेगी



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive