समस्त कार्यों की प्रगति प्रत्येक माह मोबाइल पर अपडेट करें : केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल
▪️जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक
सागर, 29 नवंबर 2022
सागर जल अभावग्रस्त ग्रामों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के साथ सड़कों की मरम्मत के लिए जवाबदेही तय की जाए। सिंचाई परियोजना के सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा मे किए जाएं। साथ ही जल जीवन मिशन एवं अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति प्रत्येक माह मोबाइल पर अपडेट करें। उक्त निर्देश केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सागर जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में दिए।
जल जीवन मिशन के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि इन योजनाओं के बेहतर और सफल क्रियान्वयन के लिए थर्ड पार्टी इवैल्यूएशन/ इंस्पेक्शन अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इसके तहत बेसलाइन सर्वे, ग्राम सभाओं का आयोजन, समिति गठन , समिति और सदस्यों द्वारा परीक्षण, टेस्टिंग किट के माध्यम से गुणवत्ता परीक्षण आदि आवश्यक रूप से किए जाएं।
जल जीवन मिशन के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि इन योजनाओं के बेहतर और सफल क्रियान्वयन के लिए थर्ड पार्टी इवैल्यूएशन/ इंस्पेक्शन अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इसके तहत बेसलाइन सर्वे, ग्राम सभाओं का आयोजन, समिति गठन , समिति और सदस्यों द्वारा परीक्षण, टेस्टिंग किट के माध्यम से गुणवत्ता परीक्षण आदि आवश्यक रूप से किए जाएं।
श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि पिछले दिनों उनके अनंतपुरा, रहली दौरे के दौरान उन्हें क्षेत्र में पेयजल संकट के बारे में ज्ञात हुआ। उन्होंने कहा कि इस चुनौती को स्वीकार करते हुए ग्रामवासियों को पेयजल उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता होना चाहिए। इसी प्रकार संपूर्ण जिले के लिए कार्य योजना बनाएं जिससे पेयजल आसानी से उपलब्ध हो सके और किसी भी स्थिति में जल संकट निर्मित न हो।
उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल निगम द्वारा बक्सवाहा, गढ़ाकोटा एवं मडिया जल प्रदाय परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने आपचंद मध्यम परियोजना, पढ़रिया कला जलाशय, निवाड़ी कला जलाशय , पिपरिया जसराज, बरोदिया जलाशय की भी समीक्षा की।
श्री पटेल ने अटल भूजल योजना की समीक्षा में निर्देश दिए कि जिले में चयनित 76 ग्राम पंचायतों में योजना का क्रियान्वयन मांग आधारित न करके, अपनी ओर से ठोस प्लानिंग करते हुए सूची बनाएं। कृषि एवं उद्यानिकी से समन्वय स्थापित करें, साथ ही टेक्निकल सर्वे के आधार पर योजना का संचालन करें।
इसके तहत जिले में कुल 1104 कार्य चिन्हित किए गए हैं, जिसमें स्टॉप डेम , तालाब, चेक डैम आदि सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यक हो वहां तालाबों की डीसिल्टिंग, गहरीकरण का कार्य अवश्य किया जाए और ऐसे समस्त कार्यों की सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाए।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री पटेल ने समस्त अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से कहा कि बैठकों और समीक्षाओं का मुख्य उद्देश्य किए जा रहे कार्यों की कमियों को पहचानना है। जिससे उन पर लगातार कार्य करते हुए उन्हें दूर किया जा सके। बेशक सफलताओं का स्वागत है, परंतु हमें चुनौतियों पर फोकस करते हुए इस प्रकार से रणनीति बनानी चाहिए कि, आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत जिले के खुरई विकासखंड के कृषि यंत्रों को चयनित किया गया है ।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आवास योजना से वंचित हितग्राहियों का सर्वे कर एवं लाभ लिया जाए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह ठाकुर, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह बडा विधायक श्री तरवर सिंह लोधी, डॉक्टर सुशील तिवारी, श्री गौरव सिरोठिया, श्री पृथ्वी सिंह श्री सुधीर यादव, प्रभारी कलेक्टर श्री क्षितिज सिघंल, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला डीएफओ दक्षिण श्री नवीन गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह ठाकुर, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह बडा विधायक श्री तरवर सिंह लोधी, डॉक्टर सुशील तिवारी, श्री गौरव सिरोठिया, श्री पृथ्वी सिंह श्री सुधीर यादव, प्रभारी कलेक्टर श्री क्षितिज सिघंल, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला डीएफओ दक्षिण श्री नवीन गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें