तिब्बती गर्म कपड़ा व्यापारियों की दुकानें शुरू, मेयर ने किया शुभारंभ

तिब्बती गर्म कपड़ा व्यापारियों की दुकानें शुरू, मेयर ने किया शुभारंभ


सागर। आज सागर शहर के एमएलबी स्कूल के पास तिब्बत गर्म कपड़ा व्यापारियो का जोर शोर से हुआ आगमन, जो सागर शहर में लगातार 40 वर्षों अपने गर्म कपडों की दुकान लगाकर सागर शहर के रहवासियों को लाभान्वित एवं आकर्षित करते आ रहे है 
दुकानों के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सागर शहर के लोकप्रिय महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी और भाजपा नेता सुशील तिवारी  द्वारा विशेष प्रकार की तिब्बती पूजा और भगवान बुद्ध , दलाई लामा जी एवं मां सरस्वती की पूजा के साथ दीप प्रज्वलन किया गया। मंच संचालन कर रहे श्री ऋग्वेद त्रिपाठी बायोमेडिकल इंजीनियर एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती स्मृति सिया त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती वंदना गायी गई। 
तत्पश्चात  तिब्बेत गर्म कपड़े व्यापारी संघ के अध्य्क्ष शेयरिंग पेलजोर ने मुख्य अतिथि संगीता सुशील तिवारी एवं सागर शहर के उद्योपति श्री सुरेशचंद्र जैन एवं सेल्स टैक्स कमिश्नर उमेश तिवारी जी का शाल श्रीफल, विशेष प्रकार के मीठे चावल के साथ उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन में मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि भारत और तिब्बत की मित्रता बहुत प्राचीन है एवं धर्मगुरू दलाई लामा जी का आशीर्वाद निरंतर यूं ही बना रहता है ।इसी के साथ उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा गर्म कपड़ा व्यापारियों को किसी भी प्रकार की परेशानियां नही आएंगी, सभी प्रकार का सहयोग हमारी तरफ से प्रदान किया जाएगा। सभी तरह की सुरक्षा इनको दी जाएगी
। इसी क्रम में सम्मानीय सुबोध मलैया, वृंदावन राय सरल, एम डी भार्गव, एकता समिति के चंपक भाई जैन ने भी अपने बक्तव्य दिए, तिब्बत गर्म कपड़ा व्यापारी संघ में अध्यक्ष शेरिंग पलजोर, फुरबू सेरिंग, दुंदुप तेनजिन आदि गर्म कपड़े व्यापारी, केशरवानी धर्मशाला के ट्रस्टी एवं वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन जैव चिकित्सा अभियंता श्री ऋग्वेद स्मृति त्रिपाठी ने किया, कार्यक्रम का फुरबू शेरिंग ने सभी अतिथियों का आभार माना एवं सभी अतिथि गणों को सम्मान स्वरूप गिफ्ट दिए।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive