आरटीओ कार्यालय का बाबू और दो एजेंट 96 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कारवाई
कटनी। कटनी जिले में आज लोकायुक्त पुलिस की टीम ने परिवहन विभाग RTO में पदस्थ एक बाबू सहित दो एजेंट को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने बाबू जितेंद्र सिंह बघेल और दो एजेंट सुखेंद तिवारी व रावेंद्र सिंह को फरियादी शैलेंद्र द्विवेदी के कार और ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन पास करने की एवज 96,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक आवेदक शैलेंद्र द्विवेदी निवासी कटनी ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदक का नया रजिस्ट्रेशन कार एवं ट्रैक्टर का 46 फाइल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। जिसके अनुसार आवेदक का नया रजिस्ट्रेशन कार एवं ट्रैक्टर की फाइल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है लोकायुक्त की टीम ने आज अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जिला कटनी में जितेंद्र सिंह बघेल (पद यूडीसी 2 ) सह आरोपी- सुखेंद्र तिवारी( एजेंट प्राइवेट व्यक्ति)
सह आरोपी -रावेंद्र सिंह ( एजेंट प्राइवेट व्यक्ति) को 96 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस के ट्रैप दल में डीएसपी श्री दिलीप, झरबड़े निरीक्षक श्री स्वप्निल दास, निरीक्षक मंजू किरण निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान एवं दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें