Editor: Vinod Arya | 94244 37885

निगम की 700 दुकानों का किराया बाकी, 15 दिन में जमा करे,अन्यथा खाली होंगी▪️ निगमायुक्त ने की टैक्स वसूली की समीक्षा

निगम की 700 दुकानों का किराया बाकी, 15 दिन में जमा करे,अन्यथा खाली होंगी

▪️ निगमायुक्त ने की  टैक्स  वसूली की  समीक्षा 


सागर 4 नवंबर 2022 ।सभी 48 वार्डों के टैक्स कलेक्टर 30 नवंबर 2022 तक उनके कार्यक्षेत्र में आने वाले वार्ड की कम से कम 50 प्रतिशत तक टैक्स बसूली सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने दिए। वे सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में सभी 48 वार्डों के टैक्स कलेक्टरों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान उन्होंने बकाया टैक्स का 10 प्रतिशत से कम बसूली करने वाले टैक्स कलेक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। नगर पालिका निगम अंतर्गत वर्तमान में 2300 दुकाने हैं जिनमें से 1600 दुकानों का किराया जमा किया जा चुका है शेष 700 दुकानों का किराया जमा नहीं किया गया है, ऐसे दुकानदारों को 15 दिन के अंदर किराया जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। 15 दिन के अंदर किराया जमा न करने वाले ऐसे दुकानदारों की दुकान खाली कराकर नये दुकानदारों को दी जाएंगी। साथ ही किराया न जमा करने वाले ऐसे दुकानदारों से बकाया किराया राशि उनकी चल-अचल सम्पत्ति की कुर्की करके की जावेगी। अब तक 8 दुकानदारों को किराया जमा करने के दिए गए प्राथमिक नोटिश की अवधि समाप्त होने पश्चात कुर्की के आर्डर दिए गए हैं। इसी प्रकार रूपये 50,000/- से अधिक मकान टैक्स बकाया राशि वाले 112 लोगों को टैक्स बसूली के प्राथमिक नोटिस दिए गए हैं। ऐसे भवनस्वामियों को 11 नवंबर 2022 तक का समय कर जमा करने हेतु दिया गया है। टैक्स जमा करने हेतु दी गई इस समयावधि में बकाया भवनकर आदि जमा न करने वाले उक्त भवनस्वामियों की चल-अचल सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक के दौरान नगर निगम के सभी टैक्स कलेक्टर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive