Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विजय का संकल्प लेकर खेलें और आगे बढ़ें : मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️66 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

विजय का संकल्प लेकर खेलें और आगे बढ़ें :  मंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️66 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का  समापन


सागर, 22 नवंबर 2022
पराजय से विजय का रास्ता निकलता है, इसलिए विजय का संकल्प लेकर पूर्ण मनोयोग से खेले। उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने 66 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्वीडिष मिशन स्कूल के मैदान पर व्यक्त किए। इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह, खनिज विकास निगम उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर, महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री नवीन भट्ट, श्री संतोष दुबे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक, सहायक संचालक आशुतोष गोस्वामी, श्री रविंद्र जैन जिला खेल अधिकारी, श्री संजय दादा, डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी सहित अन्य अधिकारी गणमान्य नागरिक समस्त संभागों के खेल मैनेजर एवं खिलाड़ी मौजूद थे ।


समापन अवसर पर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे देश का भविष्य हमारे बच्चे है और उनके भविष्य का ख्याल रखने के लिए हमारे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा लगातार अनेक योजनाओं के माध्यम से बच्चों को आगे बढा़ने के लिए प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि जब हमारे बच्चे स्वस्थ होंगे तो हमारा देश आगे बढ़ेगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से खेलें और आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि संकल्प लेकर प्रतिस्पर्धा में विजेता बना जा सकता है। इसलिए सभी आज संकल्प लें और खेलकर अपना नाम राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोषन करें।


उन्होंने कहा कि जिनकी आज पराजय हुई है वह आज ही संकल्प लेकर विजय होने के लिए खेलें। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है और भारत को दुनिया का सबसे सशक्त देश बनाने के लिए युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में भारत देश के डॉक्टर, इंजीनियर, पत्रकार, वैज्ञानिक, शिक्षक, खिलाड़ी अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा संभाग जिला एवं विकासखंड स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्टेडियम तैयार कराए जा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि जनवरी में भोपाल में खेलो कूदो और आगे बढ़ो प्रतियोगिता आरंभ  होगी जिसमें आप सभी भाग ले। कार्यक्रम के पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक द्वारा स्वागत भाषण एवं प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समापन अवसर के पूर्व में फील्ड मार्षल श्री रवीन्द्र खाटोल द्वारा मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी गई। समापन अवसर पर विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह एवं अन्य अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विजेता उपविजेता एवं अन्य टीमों को प्रमाण पत्र एवं ट्राफी दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रचना तिवारी एवं अमित मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का आभार सहायक संचालक श्री अरविंद्र जैन ने माना। समापन अवसर पर श्री अभय श्रीवास्तव, श्री सुधीर तिवारी, डॉ सविता मिश्रा, डॉ अंजना पाठक, श्रीमती जया रानी तिवारी, श्री महेंद्र सिंह ठाकुर, श्री अनिल मिश्रा, श्री टीएन मिश्रा, श्री मनीष नेमा सहित अन्य प्राचार्य शिक्षक छात्राएं मौजूद थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive