Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गौ सेवा संघ ने मनाई गोपाष्टमी ,विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रदान की 5 लाख की राशि और गौ एंबुलेंस

गौ सेवा संघ ने मनाई गोपाष्टमी ,विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रदान की 5 लाख की राशि और गौ एंबुलेंस  


सागर। गौ सेवा संघ रजिस्टर्ड पब्लिक ट्रस्ट क्रमांक 48 द्वारा मोती नगर थाने के पास कार्तिक मास की अष्टमी पर गोपाष्टमी पर्व मनाया जाता है जिसमें सागर नगर की हजारों महिलाएं सहित गोपालक अपनी-अपनी देसी नस्ल की गायों को लेकर आते हैं गौ सेवा संघ द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए गौ सेवा संघ रजिस्टर्ड पब्लिक ट्रस्‍ट को 1928 में जगह दान में मिली थी तभी से यहां नरयावली नाका वार्ड में वर्तमान में भगत सिंह वार्ड में 94 वर्ष से गोपाष्टमी का पर्व मनाया जाता है इस मौके पर सागर नगर के लोकप्रिय विधायक द्वारा कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं के लिए फल एवं लड्डू वितरण किए जाते हैं  । 

इस मौके पर देसी नस्ल की 27 गायों को गोपालक लेकर आए उनमें से प्रथम पुरस्कार महेंद्र तिवारी की गाय को द्वितीय पुरस्कार चमन विश्वकर्मा की गाय को एवं तृतीय पुरस्कार प्रदीप घोषी की गाय को विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा प्रदान किया गया  । इस मौके पर पंडित श्री मुन्ना चौबे जी पंडित श्री यशोवर्धन चौबे जी पंडित श्री श्याम सुंदर मिश्रा जी पंडित श्री हरि शंकर दुबे जी पंडित श्री पाठक जी का गौ सेवा संघ द्वारा सम्मान किया गया । अपने अपने क्षेत्र की कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं को गोपाष्टमी पर्व की कथा सुनाई गई ग्राम से बरेदी नृत्य पार्टी द्वारा दीवारी का गायन किया गया जिस पर सागर नगर के विधायक शैलेंद्र जैन एवं गो संघ के पदाधिकारियों द्वारा नृत्य किया गया ।

 इस मौके पर नगर विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा गौ सेवा संघ को ₹5,00,000 की राशि सामुदायिक भवन हेतु प्रदान की गई एवं एक गौ एंबुलेंस  भी प्रदान की गई  । गौ सेवा संघ ने शैलेंद्र जी का हृदय से आभार व्यक्त किया । 

इस कार्यक्रम में गौ सेवा संघ के अध्यक्ष लालचंद घोषी, सचिव रूप किशोर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कार्तिक साहू, सहसचिव, सचिन पटेल, राजा ठाकुर, प्यारेलाल अहिरवार, श्री सुरेश सोनी एडवोकेट, जगन्‍नाथ गुरैया, बड़ा बाजार छात्र संघ अध्यक्ष शुभम घोषी, सौरभ घोषी, आकाश ठाकुर, नरेंद्र यादव, अशोक सोनी, महेंद्र गुप्ता, प्रभात मिश्रा, राजेंद्र अग्रवाल,रामप्रकाश यादव, कुमारी सत्य घोषी सहित अन्य ट्रस्टी गण उपस्थित थे । 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive