48 वी जूनियर बालक-बालिका वालीबॉल चैंपियनशिप आयोजित
सागर। म.प्र. बालीबाल संघ सागर द्वारा 48वे जूनियर बालक-बालिका वालीबॉल चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फाइनल मैच पीटीसी ग्राउंड में आयोजित हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी उपस्थित रहे। इस मौके पर टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेल रही ग्वालियर टीम एवं उज्जैन टीम के सभी खिलाड़ियों का महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने परिचय लिया, साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों की रुचि को देखकर सभी को अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर सुशील तिवारी ने कहा कि खेल के प्रति युवाओं की अग्रणी भूमिका होना चाहिए। तभी व्यक्ति का शारीरिक एवं मानसिक विकास संभव होता है। राज्य सरकार खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने केलिए लगातार सुविधाएं मुहैया करा रही है।
टूर्नामेंट के बालक वर्ग में फाइनल मैच में ग्वालियर टीम विजेता रही। इस दौरान खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रवण मिश्रा, जिला संयोजक विवेक सोदिया, जिला महामंत्री श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, विक्रम सोनी, अमित, रिशांक तिवारी, अंशुल सिंह परिहार, विकास केशरवानी, शुभम नारायण नामदेव, सुजीत सिंह ठाकुर, देशराज यादव, जय सोनी सहित भाजपा पदाधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें