खुरई : 30 स्कूलों में शौचालयों के निर्माण के लिए 87.20 लाख की राशि स्वीकृत
सागर, 22 नवंबर 2022। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर शालेय शिक्षा विभाग ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में निर्माण हेतु खुरई विधानसभा क्षेत्र के 30 स्कूलों में शौचालय निर्माण व मरम्मत के लिए 87.20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। इनमें 13 बालक शालाओं व 17 बालिका शालाओं में शौचालय निर्माण कार्य होगा साथ ही एक स्कूल के शौचालय में मरम्मत का कार्य होगा।
जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार खुरई विधानसभा क्षेत्र में 2.78 लाख प्रति बालक शौचालय के मान से कुल 13 स्कूलों में बालक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। इसकी कुल लागत 36.14 लाख रु होगी। इसी प्रकार 2.93 लाख प्रति बालिका शौचालय के मान से 17 स्कूलों में बालिका शौचालय निर्मित किए जाएंगे। इसकी कुल लागत 49.81 लाख रुपए होगी। एक स्कूल शास शाला बमनौरा की मरम्मत कार्य के लिए 1.25 लाख स्वीकृत किए गए हैं।
जिन स्कूलों में बालक शौचालयों का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है उनमें शासकीय माध्यमिक बालक शालाओं में शास मा शा गोलनी, शास मा शा मुडिया, शास मा शा बम्होरी नवाब, शास मा शा नारधा, शास मा शा कचनौदा, शा मा शा क बांदरी इन्द्रा आवास, शास मा शा बरौदियाकला, शास मा शा रौड़ा, शास मा शा बांदरी, शास प्रा शा हिन्नौदा, शास प्रा शा देवपुरा, शास प्रा शा बिसराहा, शास प्रा शा बनखिरिया, शास प्रा शा मडैयामाफी, शामिल है।
जिन स्कूलों में बालिका शौचालयों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है उनमें शासकीय माध्यमिलक बालिका शलाओ में शास.मा.शा. नगदा, शास. मा. शा. नवाब, शास. मा. शा. बूधौन, शास. मा. शा. सतनाई, शास. मा. शा. कनउ, शास. हा. से किला वार्ड, शास. प्रा. शा. सेमराघाट, शास. प्रा. शा. टीहर, शास. प्रा. शा. महुनाकायस्थ, शास. प्रा. शा. गिब्टौरा शास. प्रा. शा. दलपतपुर मालगुजारी, शास. मा. शा. बांदरी, शास. प्रा. शा. बरौदियाकला, शास. प्रा.शा. गडौली, शास. प्रा. शा. बीकोरखुर्द, शास. प्रा. शा. पालीसुजान, शास, प्रा, शा, रजवांस, शामिल हैं।
_____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
______________________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें