परिष्कृत उपकरण एवं नैनो प्रौद्योगिकी भवन लोकार्पित किया मुख्यमंत्री ने▪️29 करोड़ 50 लाख की लागत ले बना है भवन

परिष्कृत उपकरण एवं नैनो प्रौद्योगिकी भवन लोकार्पित किया मुख्यमंत्री ने

▪️29 करोड़ 50 लाख की लागत ले बना है भवन


सागर 26 नवम्बर 2022
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में डॉ गौर जयंती के अवसर पर 29 करोड़ 50 लाख की लागत से बने परिष्कृत उपकरण एवं नैनो प्रौद्योगिकी भवन का लोकार्पण किया।



भवन की विषेषताएं
इस भवन में वैज्ञानिक शोधों के उच्च स्तरीय उपकरण के साथ प्रयोगशाला संचालित किया जाएगा। आगामी समय योजना अनुसार नैनो टेक्नोलॉजी विषय से संबंधित पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे। इस भवन में फायर फाइटिंग, सीसीटीवी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग जैसी  अत्याधुनिक सुविधाएँ हैं। इस भवन के अंतर्गत वैज्ञानिकों एवं उनके शोध के लिए व्यवस्था की गई है। यह भवन विज्ञान के तकनीकी उपकरणों के रख रखाव में उपयोगी साबित होगा।




इस अवसर पर केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलषक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, डॉ. हरिसिंह गौर विष्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, कुल सचिव संतोष सोहगौरा, सुबोध जैन, संजय जैन सहित अन्य विषिष्टजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री  और केन्द्रीय राज्य मंत्री ने पुष्प चक्र अर्पित कर किया नमन


प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में गौर समाधि स्थल पहुंचकर पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने पूर्व मुख्यमंत्री पं. रविषंकर शुक्ल की समाधि पर पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया, केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलषक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने भी डॉ. गौर और पं. रविषंकर शुक्ल  की समाधि पर पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया। 


इसी क्रम में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया।
इस मौके पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, इस अवसर पर डॉ. हरिसिंह गौर विष्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, कुल सचिव संतोष सोहगौरा, सुबोध जैन, संजय जैन, सहित अन्य विषिष्टजन उपस्थित थे।  
 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डॉ. गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इसीक्रम में डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में डॉ. गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                                   


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive