Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गौर दिवस : तीनबत्ती पर होगा आयोजन, 24 और 25 को भी यातायात रहेगा डायवर्ट

गौर दिवस : तीनबत्ती पर होगा आयोजन, 24 और 25 को भी यातायात रहेगा डायवर्ट



सागर 19 नवंबर 2022। सागर में 26 नवंबर को डॉ. हरिसिंह गौर जयंती एवं सागर गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे । मुख्य मंत्री की उपस्थिति में गौर मूर्ति, तीनबत्ती, कटरा बाजार में गौर दिवस के मुख्य कार्यक्रम में  भव्य कार्यक्रम होगा।  
कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक एवं नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने आज गौर मूर्ति तीनबत्ती पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि तीनबत्ती से कटरा मस्जिद तक डिवाइडर की रंगाई पुताई की जावे। साथ ही विद्युत लाइन एवं केबल लाइनों को सुव्स्थित किया जावे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 26 नवंबर को शाम को 5 बजे  गौरव दिवस का कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुंबई की श्रेष्ठ कलाकारों व संगीतकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
 पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक में यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम 26 नवंबर के पूर्व ही 24 एवं 25 नवंबर को यातायात डायवर्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के मद्देनजर आवश्यक वेरीकेटिंग की जावे ।
नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने निर्देश दिए कि नगर निगम क्षेत्र की समस्त क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत स्वीकृति से की जावे एवं आवश्यक रंग रोगन भी किया जाए।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive