Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर गौर गौरव दिवस: सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कटरा क्षेत्र में यातायात प्रतिबंधित ▪️23 नवंबर की शाम से 26 नवंबर तक ।

सागर गौर गौरव दिवस: सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कटरा क्षेत्र में यातायात प्रतिबंधित 

▪️23 नवंबर की शाम से 26 नवंबर तक ।


सागर। सागर गौर गौरव दिवस पर मुख्य कार्यक्रम तीनबत्ती से लेकर कटरा क्षेत्र में आयोजित होगा। इसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आयेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम और फिल्म गायक उदित नारायण की प्रस्तुतियां होंगी। इसकी तैयारियों के मद्देनजर यातायात प्रभावित रहेगा। 
ट्रेफिक पुलिस  ने इस सिलसिले में पूरा रूट जारी किया है। इसके मुताबिक 
कटरा बाजार स्थित तीन बत्ती में आयोजित मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों को दृष्टिमत् रखते हुये दिनांक 23/11/22 के सायं 06-00 बजे से दिनांक- 26/11/22 के रात्रि 11-00 बजे तक सागर नगर (कटरा क्षेत्र) में आमजन को इस अवधि में सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु निम्नानुसार यातायात व्यवस्था रहेगी।

1. सभी तीन पहिया एवं चार प ईहिया वाहनों का कटरा क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
प्रतिबंधित वाहन तीन मढ़िया, राधा तिराहा, विजय टॉकीज, मोतीनगर तिराहा, राहतगढ़ बसस्टैण्ड वनवे से कटरा की और प्रवेश नही कर सकने । 
2. दो पहिया वाहन चालक दिनांक 23/11/22 से 25/11/22 तक परकोटा (भण्डारी) तिराहा से चुना की डाट होते हुये जय स्तम्भ की ओर जा सकेंगे।

3. तीन बत्ती से कतरा मस्जिद तक सड़क के दोनों और एवं किसी भी प्रकार के वाहन की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। दिनांक 23-11-2022 से कटरा म्युनिसिपल स्कूल के अंदर एवं तीन बत्ती से कटरा मस्जिद तक सड़क के दोनों और वाहन पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। उक्त स्थानों पर पार्क होने वाले वाहनों को अन्यत्र सुरक्षित पार्किंग स्थान पर पार्क किया जाना सुनिश्चित करे
अन्यथा ऐसे वाहनों को क्रेन के माध्यम से हटवाया जावेगा, जिससे वाहन में होने वाली संभावित क्षति की जिम्मेदारी वाहन मालिक की होगी।

4. ऐसे तीन चार पहिया वाहन चालक वो कटरा में खरीददारी करने आते हैं, ऐसे वाहन चालक रेलवे स्टेशन क्रमांक 02 पार्किंग स्थल एवं सब्जी मण्डी के ग्राउण्ड में अपने वाहनों को पार्क कर राधा तिराहा से कटरा में प्रवेश कर सकेंगे।
5. 26-11-2022 को कटरा बाजार स्थित तीन पत्ती क्षेत्र में आयोजित मुख्य कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये यातायात व्यवस्था पृथक से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी की जाएगी।

भारीवाहनो के लिए दिशा निर्देश जारी

दिनांक 23/11/22 से 26/11/22 तक सभी तीन पहिया चार पहिया एवं भारी वाहनों के लिए डायवर्सन व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी

 1. सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश नो एण्ट्री के नियमानुसार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा एवं रात्रि में भी कटरा क्षेत्र में उक्त अवधि में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उक्त अवधि में (दिन-रात) भोपाल की ओर आने जाने वाली बसों के लिए उक्त मार्ग प्रतिबंधितरहेगा।

 2. मोतीनगर, भगवान एवं भोपाल मार्ग की ओर जाने वाले तीन चार पहिया वाहन चालक कृष्णगंज तिराहा से इमानुअल स्कूल से डिम्पल पेट्रोल पंप (करवाउं घाटी मार्ग होते हुये जा सकेंगे अपना तिली तिराहा से राजघाट तिराहा होते हुये धर्माश्री वाले मार्ग का उपयोग मोतीनगर एवं भोपाल मार्ग जाने हेतु कर सकेंगे।
 3. भोपाल मार्ग से सिविल लाईन / मकरोनिया की ओर आने वाले तीन चार पहिया चाहन मोतीनगर से खुरई ओवरब्रिज, भगवानगंज, कबूलापुल, परेड मंदिर होते हुये
सिविल लाईन अथवा मकरोनिया की ओर जा सकेंगे। 
4. इसी प्रकार भोपाल मार्ग एवं बीना- घुरई से आने वाले वाहन जो गोपालगंज क्षेत्र जाना चाहते है, वे मोतीनगर चौराहा से धर्माश्री राजघाट तिराहा, तिली तिराहा वाले मार्ग
का उपयोग कर सकेंगे। आमजनता से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार से यातायात में असुविधा होने पर यातायात थाना के दूरभाष नम्बर 07582-267723 आईसीसी का उपयोग करे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive