Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नल जल योजना एवं 22 लाख के अन्य कार्यो का किया भूमिपूजन एमएलए प्रदीप लारिया ने

नल जल योजना एवं 22 लाख के अन्य कार्यो का किया भूमिपूजन  एमएलए प्रदीप लारिया ने


 

सागर 22 नवम्बर 2022
 बच्चों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार संकल्पित है इसके लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई है जिसके माध्यम से हमारे स्कूली बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा उपलब्ध हो सके।
उक्त विचार नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल मेन पानी में मध्यप्रदेश शासन की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए।
इस अवसर पर जनपद पंचायत के सदस्य श्री संजय यादव मांटी, सरपंच श्रीमती आरती लाडिया, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीषा चतुर्वेदी, संस्था की प्राचार्य श्रीमती अंजू श्रीवास्तव, श्री अखिलेश मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक ग्रामवासी एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे। निशुल्क साइकिल वितरण समारोह में विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के लिए जहां एक तरफ सीएम राइज स्कूल प्रारंभ किया गया है वहीं निशुल्क साइकिल वितरण पाठ्यपुस्तक, गणवेश, मध्यान्ह भोजन सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार ग्रामों के विकास के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से कार्य किए जा रहे हैं ।


उन्होंने कहा कि मेनपानी ग्राम में शीघ्र ही नल जल योजना के माध्यम से हर घर पेयजल प्राप्त होगा जिससे कि हमारी माता बहनों को पानी लेने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा ।
उन्होंने मौके पर ही लगभग 64 लाख रू. की नल जल योजना का भूमि पूजन किया जिसमें एक नलकूप दो पंप 100000 लीटर की टंकी 20000 लीटर का संपबेल एवं सभी घरों में कनेक्शन दिए जाएंगे। विधायक श्री लारिया ने 22 लाख से अधिक की राषि से अन्य कार्यो का भूमि पूजन किया एवं निर्देश दिए कि समस्त कार्य 15 दिवस के अंदर प्रारंभ किए जाएं। कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्री संजय यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
 संस्था की प्राचार्य श्रीमती अंजू श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में 55 छात्र छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया एवं नल जल योजना का भूमि पूजन किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती शाहीन एजाज, श्री विशाल चौबे, श्री मनोज नेमा, श्रीमती अर्चना, लता कुर्मी, श्री राजेश दुबे, श्रीमती शांति समध, श्रीमती शैलजा चौहान, श्री लक्ष्मी नारायण बांगर, श्री संदीप श्रीवास्तव, श्री विनोद यादव, ग्राम सचिव सहायक सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शाहीन एजाज ने किया जबकि आभार शिक्षक  मनोज नेमा द्वारा माना गया।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                             
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive