Editor: Vinod Arya | 94244 37885

21 फरवरी से सागर में होगा नव कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ एवं भक्तमाल कथा का आयोजन

21 फरवरी से सागर में होगा नव कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ एवं भक्तमाल कथा का आयोजन

सागर।बम्होरी रेंगुवां स्थित विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष पं.अजय दुबे  के फार्म हाउस पर फरवरी के अंतिम सप्ताह में दिनांक 21फरवरी से 1मार्च के बीच नौ कुण्डीय महालक्ष्मी महा यज्ञ एवं भक्तमाल कथा का नौ दिवसीय विशाल आयोजन होगा।कथा देवराहा बाबा के कृपापात्र देवदास जी बड़े महाराज श्रवण कराएंगे।इसी दौरान फार्म हाउस पर देवराहा बाबा एवं हनुमान विग्रह की स्थापना भी कराई जायेगी, गौरवतल है कि पूर्व में यहां देवराहेश्वर महादेव की स्थापना भी हो चुकी है। नौ दिवसीय कार्यक्रम के दौरान देश भर से ख्याति प्राप्त संतों का सानिध्य भी प्राप्त होगा।
गुरुवार को वृदावन धाम में देवराहा बाबा के आश्रम के बड़े गुरु श्री देवदास जी महाराज की सहमति प्राप्त हो चुकी है। श्री दुबे  के साथ आमंत्रण देने पहुंचे युवा  ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. भरत तिवारी,शिवसेना के उपराज्य प्रमुख पं.पप्पू तिवारी, रानू जी तिवारी, शिवनारायण महाराज एवं अनेक भक्त मंडल के सदस्य शामिल थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive