वचन पत्र-2023 की समीक्षा को लेकर कांग्रेस शहर मुख्यालय पर बैठक हुई

वचन पत्र-2023 की समीक्षा को लेकर कांग्रेस शहर मुख्यालय पर बैठक हुई

सागर/17.11.22 । आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
उसी तारतम्य में आज शहर कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में वचन पत्र को लेकर बैठक हुई और उसमें विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सुझाव लिये गये।
जैसा कि विदित है कि इस बार हर जिले स्तर पर कांग्रेस पार्टी अपना अलग अलग वचन पत्र जारी करेगी।

सागर जिले के वचनपत्र के प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता जी अध्यक्षता में यह समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मछुआ संघ,पैंशर्नस यूनियन, आंगनवाड़ी महिला संघ, अधिवक्ता संघ,कांट्रेक्टर यूनियन, आर.टी.आई.यूनियनआदि ने अपने सुझाव दिये।
बैठक में पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,अमित दुबे राम जी,पूर्व अध्यक्षा रेखा चौधरी, सिंटू कटारे, अंकलेश्वर दुबे,महजबीन अली, सुरेंद्र सुहाने, जितेन्द्र सिंह चावला ,गौवर्धन रैकवार,कैलाश सिंघई,राकेश राय, सुरेंद्र चौबे, प्रदीप गुप्ता,असरफ खान, दीनदयाल तिवारी,जितेन्द्र चौधरी, कल्लू पटैल, प्रीतम यादव,नितिन पचोरी, श्रीदास रैकवार,पकंज सिंघई, लीलाधर सूर्यवंशी,भैय्यन पटैल,मुकेश खटीक, इम्तियाज हुसैन,आनंद बोहरे, अकबर, एड.अकील, अभिषेक तिवारी,लल्ला यादव, अंकुर यादव आदि उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive