लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ किया मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने

 लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ किया मंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने

सागर 02 नवबंर 2022
प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना के विस्तार स्वरूप भोपाल में माननीय मुख्यमंत्री जी के स्तरीय सम्मेलन में सागर जिले की 82 लाड़ली बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर प्रोत्साहन राशि 12500/- रूपये सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके बैंक खातों जमा किये जाने संबंधी जिला स्तरीय कार्यक्रम पद्माकर सभागार, सागर में भूपेन्द्र सिंह केबिनेट मंत्री  के मुख्य आतिथ्य, सांसद  राजबहादुर सिंह,  विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमति संगीता/सुशील तिवारी, श्री गौरव सीरोठिया एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पार्षदों के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में  केबिनेट मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं कन्यापूजन किया गया।

 भोपाल से वेबकास्ट के माध्यम से प्रसारित कार्यक्रम में शामिल होने हेतु सभागार में लाड़ली बालिकाऐं एवं उनके अभिभावकों सहित लगभग 1250 प्रतिभागियों को महाविद्यालयीन शिक्षा से जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में सागर जिले की 82 बालिकाओं को महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर एवं अन्य 15 बालिकाओं को खेलकूद आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानीय अतिथितियों द्वारा मोमेंटो व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही 03 लाड़ली बालिकाओं कु.कनक, कृषा एवं विशाखा को लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रमाणपत्र देकर लाभन्वित किया गया। संगीत महाविद्यालय एवं बालभवन के कलाकारों द्वारा सरस्वती वंदना एवं अन्य गीत संगीत की प्रस्तुतियां की गईं एवं स्रजन कला विकास समिति के 08 कलाकारों द्वारा अत्यंत मोहन बधाई नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों एवं प्रतिभागियां को बुंदेली संस्कृति की झलक दी।

उक्त कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, संयुक्त संचालक श्री बी.एल.प्रजापति, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ब्रजेश त्रिपाठी जी एवं महिला बाल विकास के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

आयुषी अग्रवाल हुई सम्मानित


सागर लाडली 2.0 के शुभारंभ अवसर पर महाकवि पद्माकर सभागार में आयुषी अग्रवाल को पावर लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक मिलने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उनको सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी जी एवं अतिथि गण ने सम्मानित किया।
                           
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive