तथ्यों और तर्कों के साथ सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने वालों को जवाब दें: गौरव सिरोठिया जिला अध्यक्ष ▪️15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा सुघोष अभियान


तथ्यों और तर्कों के साथ सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने वालों को जवाब दें: गौरव सिरोठिया जिला अध्यक्ष 
▪️15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा सुघोष अभियान 


सागर। धर्मश्री स्थित जिला भा.ज.पा. कार्यालय में सोशल मीडिया एवं आई.टी.विभाग द्वारा 'सुघोष अभियान' की तैयारियों हेतु जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई l
 बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जिला उपाध्यक्ष एवं आई.टी/सोशल मीडिया जिला प्रभारी जगन्नाथ गुरैया, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,स्वयं सेवी संस्था प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक प्रासुक जैन, आई.टी.जिला संयोजक बाल किशन सोनी, सोशल मीडिया विभाग जिला संयोजक अंशुल परिहार, महिला मोर्चा जिला महामंत्री एवं इंस्टाग्राम प्रभारी नेहा जैन मंचासीन रहीं।बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय, डॉ.श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व समक्ष दीप प्रज्वलित कर की।


बैठक में स्वागत उद्बोधन देते हुए जिला संयोजक अंशुल परिहार ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वाहन पर आगामी 15 नव.से 15 दिस. तक सुघोष अभियान के अंतर्गत सागर जिले में सभी 2097 बूथों पर 30 वर्ष से कम आयु के दो-दो युवा कार्यकर्ताओं  को प्रशिक्षित किया जाएगा l जिसके बाद हमारे पास प्रत्येक बूथ पर दो-दो डिजिटल योद्धा उपलब्ध होंगे।


आई.टी.जिला संयोजक बाल किशन सोनी ने सुघोष मंडल प्रशिक्षण अभियान 2022 के संदर्भ विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं उपस्थित मंडल संयोजक सह संयोजको से समय के पूर्व प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न कराने हेतु आग्रह किया। जिला उपाध्यक्ष एवं आई.टी/सोशल मीडिया जिला प्रभारी जगन्नाथ गुरैया ने कहा कि - सुघोष अभियान बहुत महत्वपूर्ण अभियान है 'सुघोष अभियान' से प्रत्येक बूथ पर हमारे ऐसे डिजिटल योद्धा तैयार होंगे जो सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में नकारात्मकता झूठ फैलाने वालों को जवाब देंगे साथ ही हमारी सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं के हमारी उपलब्धियों को बूथ स्तर तक पहुंचाएंगे। इसलिए हम सभी इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे प्राण प्रण से करें।
जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने उद्बोधन में कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में आई.टी. एवं सोशल मीडिया की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी क्योंकि यह डिजिटल युग चल रहा है जिसमें सुघोष अभियान मील का पत्थर साबित होगा सुघोष अभियान से प्रत्येक बूथ पर हमारे दो-दो डिजिटल सुपर योद्धा तैयार होंगें जो संगठन के विचार व हमारी सरकारों की योजनाएं बूथ स्तर तक पहुचाएंगे और तथ्यों और तर्कों के साथ सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने वालों को जवाब देंगे साथ ही श्री सिरोठिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव ही नवाचार में आगे रहती है जिसका प्रमाण 'सुघोष अभियान' है श्री सिरोठिया ने उपस्थित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया कि इस अभिनव अभियान को सफल बनाने के लिए सभी पूर्ण लगन के साथ समय के साथ कार्य करें एवं समय के पूर्व सभी मंडलो में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर कीर्तिमान स्थापित करें।


बैठक में जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया की सहमति से सोशल मीडिया जिला संयोजक अंशुल परिहार ने नीरज चौरसिया को फेसबुक एवं आसुतोष पाराशर को ट्विटर जिला प्रभारी नियुक्त किया है।   बैठक का संचालन सागर नगर मंडल संयोजक जय सोनी ने एवं आभार आई.टी.विभाग जिला सहसंयोजक राहुल कुशवाहा ने किया।
बैठक में सचिन विश्वकर्मा, विधानसभा प्रभारी सागर  अनुराज सोनी, नरयावली नितेश कुशवाहा, रहली अतुल उपाध्याय, बंडा गोलू विश्वकर्मा, सुरखी विकास जैन, इंस्टाग्राम जिला प्रभारी श्रीमती नेहा जैन, व्हाट्सएप जिला प्रभारी विकास विक्की खरे, फेसबुक जिला प्रभारी नीरज चौरसिया, ट्विटर जिला प्रभारी आशुतोष बलराम पाराशर सहित सागर जिले के समस्त मंडलों के संयोजक, सह संयोजक, मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के सोशल मीडिया आईटी प्रभारी  गण उपस्थित रहे ।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive