Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुरखी :सिंगल क्लिक के माध्यम से पीएम आवास हितग्राहियों के खाते में डाली 10 करोड़ की राशि राजस्व मंत्री ने

सुरखी :सिंगल क्लिक के माध्यम से पीएम आवास हितग्राहियों के खाते में डाली 10 करोड़ की राशि राजस्व मंत्री ने


सागर : 03 नवंबर 2022। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सोच और गोविंद सिंह राजपूत के संकल्प ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदल दी है सपने आप देखो भाजपा सरकार उसे साकार करेगी यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी में आयोजित प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों के राशि वितरण समारोह में कहीं श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र एक समय में पिछड़े हुए क्षेत्रों में गिना जाता था लेकिन अब हर क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं सुरखी विधानसभा क्षेत्र में गांव गांव में बिजली, सड़क ,स्कूल बन चुके हैं यह मेरे तीन पुराने संकल्प है जो पूरे हो चुके हैं मेरा चौथा संकल्प हर घर पानी पहुंचाने का पूरा होने वाला है। 1हजार हितग्राहियों के खाते में 10 करोड़ की राशि डाल दी गई है जल्द ही आपके खाते में पहुंच जाएगी इस राशि  से  आप अपने सुंदर मकान का सपना साकार करें।

तीन आंगनवाड़ी सहित करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी नगर पालिका क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया साथ ही राजस्व अधिकारी कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण हेतु भूमि पूजन किया ताकि  अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र में ही रहे ।
स्थापना दिवस पर 67दीप जलाए
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री एवं नगर परिषद तथा नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद गणों सहित क्षेत्र वासियों के साथ 67 जलाकर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस क्षेत्रवासियों के साथ मनाया।
 इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सीता ओंकार सिंह, उपाध्यक्ष ममता बहादुर लोधी, नर्मदा सिंह,सरवन सिंह, अरुण गौतम ,महाराज सिंह पूर्व सरपंच, विशाल सिंह, कमलेश पांडे ,मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी, सत्येंद्र सिंह मोटी ,दिनेश मिश्रा ,अरविंद लोधी, मोहन अहिरवार ,पहलाद यादव, विजय सिंह, सुनीता ,रागिनी बाल्मीकि, सहित शासकीय कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive