Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शिवसेना ने किया 10 काली कमेटी, 6 अखाड़े, 56 प्रतिभाओ प्रतिभाओ का सम्मान

शिवसेना ने किया  10 काली कमेटी, 6 अखाड़े, 56 प्रतिभाओ प्रतिभाओ का सम्मान


सागरः शिवसेना संगठन के तत्वाधान में दशहरा पर हुई मार्शल आर्ट कला अखाड़ा श्री नवदुर्गा झांकी प्रतियोगिता के पुरुस्कारो का वितरण समारोह गुजराती बाजार सागर में सम्पन्न हुआ। जहाँ 10 काली कमेटी, 6 अखाडा मंडल सहित उत्कृष्ट कार्य के लिए 56 प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुजारी पुरोहित संघ के पं. रामचरण शास्त्री, पं. शिवनारायण शास्त्री, अमित कटारे ने स्वस्तिवाचन से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्माचार्य पं. ब्रजेश जी महाराज, कथावाचक  पं. नवीन बिहारी महाराज, विश्व हिंदु परिषद जिला अध्यक्ष पं. अजय दुबे, इंजी. राजेश मिश्रा, विशिष्ठ अतिथि पुरोहित पुजारी विद्वंत संघ जिला अध्यक्ष पं. शिव प्रसाद तिवारी, भाजपा नेता पंकज मुखारया, युवक कांग्रेस अध्यक्ष पं. राहुल चौबे सनातन धर्म ज्ञाता पं. राजेन्द्र पांडे(सानोधा) थे।
अध्यक्षता डा. हरीसिंह गौर वि.वि. के कार्यवाहक कुल सचिव डा. संतोष सेहगोरा ने की। समारोह के दौरान अखाड़ा के कलाकारों ने शस्त्र कला में हैरत अंगेज कारनामों का प्रदर्शन कर दर्शको का मन मोह लिया। पुरुस्कृत किये गये अखाड़़ो में श्री छत्रसाल गणपति वयायाम शाला इतवारी वार्ड उस्ताद विजय रावत जी, श्री हरदोल अखाड़ा मुहाल नं. 14 सदर उस्ताद मेवालाल जाटव, श्री बम शंकर लेझम अखाड़ा दयानंद वार्ड उस्ताद गुड्डा सैनी, श्री सत्यगुरु व्यायाम शाला राजीव नगर वार्ड उस्ताद राजकुमार प्रजापति, श्री राम अखाड़ा उस्ताद श्यामु पहलवान, श्री दुर्गा वाहनी अखाड़ा मोतीनगर उस्ताद कुमारी दुर्गा पटैल (नंदन पहलवान) शामिल थे।
 पुरुषकृत काली कमेटी में कांधे वाली काली पुरव्याऊ, अध्यक्ष चूरामन रैकवार, श्री नवदुर्गा जाग्रति काली कमेटी राहतगढ बस स्टैंड अध्यक्ष डा. मनोज सैनी, श्री हिंगलाज काली कमेटी तिलकगंज अध्यक्ष राकेश केशरवानी, श्री जय दुर्गे नवयुवक काली कमेटी माता मड़िया अध्यक्ष सतीश विश्वकर्मा, श्री नीलकमल काली कमेटी ऱाधा तिराहा अध्यक्ष शंकर पटैल, श्री नवयुवक दुर्गा समिति मुहाल नं. 8 सदर अध्यक्ष हरिओम केशरवानी, श्री शुभ सफेद कमल काली कमेटी अध्यक्ष माधव पटैल, श्री काली कमेटी नया बाजार अध्यक्ष अंशु चौरसिया आदि शामिल थे। उत्कृष्ट सेवा के लिए ड़ॉ. मनीष जैन, डॉ सतैन्द्र मिश्रा, डॉ. उमेश पटैल, शिक्षाविद् टीकाराम त्रिपाठी, हरीसिंह ठाकुर, कमल हिंदुजा, आर.के.अरजरिया, राजेश मनवानी, समीर जैन, नमन समैया, शास्कीय अधिवक्ता दीपक पौराणिक, डॉ. रामचंद्र शर्मा, राकेश अहिरवार, धर्मराज ठेकेदार, जस्सी सरदार, महेन्द्र राय, देवरत शुक्ला, कमलेश तिवारी, उपेन्द्र भोड़ेले, मुन्ना राठौरिया, लकी गुप्ता, जगदीश पुरुषवानी, डॉ. विपिन तिवारी भोपाल, रवि वेन जबलपुर, कुलदीप तिवारी, मांगीलाल सैनी, संजय सैनी, पहलाद साहू, अजीम डी.डी.एस. सहित 56 लोगों को उल्लेखनीय कार्य के लिए अतिथियों ने सम्मानित किया।

 कार्यक्रम के आयोजक शिवसेना प्रांत उपप्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि बुंदेलखंड की अखाड़ा प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करने संगठन गत 23 वर्षो से ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। संचालन संभाग प्रभारी विवेक पटैल ने किया । आभार शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी, हेमराज आलू, रवि गुप्ता, विकास यादव, विवेक पटैल पवन श्रीवास्तव आदि ने माना ।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive