SAGAR: भारत जोड़ो यात्रा की जिला स्तरीय बैठक संपन्न , निकलेगी दो उप यात्राएं

SAGAR: भारत जोड़ो यात्रा की जिला स्तरीय बैठक संपन्न , निकलेगी दो उप यात्राएं

सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में "भारत जोड़ो नफरत छोड़ो यात्रा" कन्याकुमारी से कश्मीर तक आयोजित की जा रही है। इसके लिए जिला स्तरीय बैठक भारत छोड़ो यात्रा के जिला संयोजक मुकुल पुरोहित के आह्वान पर आयोजित हुई जिसमें जिलेभर से बनाए गए समन्वय, सह–समन्वयक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि माननीय राहुल गांधी की यात्रा लोगों में आपसी भाईचारा एवं प्रेम बढ़ाने के लिए की जा रही है यह यात्रा मध्यप्रदेश में नवंबर माह में आने वाली है हम सब एकजुट होकर इस यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्य करें ।पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि यात्रा के माध्यम से हम गांव गांव शहर शहर मोहल्ले मोहल्ले लोगों को कांग्रेस के पक्ष में एकत्रित करें भारत जोड़ो यात्रा निकाले एवं अपने संगठन का विस्तार करें ।


सागर जिले के संगठन के सह प्रभारी अजय दात्रे ने कहा कि इस कार्य को हमें एकजुटता के साथ करना है यह सौभाग्य की बात है की इस जिले से दो उप यात्राएं निकलने वाली हैं जो सागर जिले के मध्यसे होकर राहुल जी की यात्रा की हिस्सेदार बनेंगे,मुकुल पुरोहित ने यात्रा के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि हीरापुर से शाहगढ़, बंडा, बांदरी,खुरई बीना,से होकर कुरवाई तक एवं दूसरी उप–यात्रा गढ़ाकोटा से परसोरिया, मकरोनिया से सागर होकर भापेल जैसीनगर से सुल्तानगंज तक जाने वाली उप यात्राओं के लिए व्यापक तैयारी एवं जन समर्थन जुटाया जाएगा इसमें संविधान की प्रतिलिपि का आदान प्रदान किया जाता रहेगा साथ  इसके लिए शीघ्र वरिष्ठ कांग्रेस जनों के साथ यात्रा के रूट को प्रसारित कर लोगों से यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया जाएगा साथ ही यात्रियों के लिए रुकने के प्रबंध,भोजन व्यवस्था आदि के लिए भी कमेटियां शीघ्र बनाई जाएंगी कांग्रेस के पूर्व प्रभारी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने ने माननीय कमलनाथ जी दिग्विजय सिंह जी एवं पीसी शर्मा जी का इस यात्रा के संबंध में बताए गए निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया आज प्रदीप पाण्डे ने कांग्रेस पार्टी में अपनी घर वापसी की।
बैठक का संचालन राम कुमार पचौरी ने किया एवं आभार महेश जाटव ने माना कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद आनन्द अहिरवार,मुन्ना चौबे, रामजी दुबे,रमाकांत यादव, बाबा राजोरिया ,राजकुमार पचोरी,शारदा खटीक,बुंदेल सिंग बुंदेला, अंकलेश्वर अन्नी दुबे,पप्पू गुप्ता, सिंटू कटारे, राहुल चौबे, मदन सोनी, अवधेश तोमर, शैलेन्द्र तोमर, कमलेश साहू, प्रदीप राय, अशोक भारद्वाज, प्रभु दयाल, महजवीन अली, बृजेंद्र नगरिया देवेंद्र तोमर,विवेक मिश्रा, मिश्र,विनोद यादव,आशीष राजोरिया, राजाराम अहिरवार, दिनेश रिछारिया बांदरी ,मनोज पवार, ठाकुर दास कोरी, इल्ले सरदार,शिवा राजपूत,मार्शल खान, समीर खान, चैतन्य पांडे, असरफ खान,आर आर परासर,मानसिंह चौधरी,राजिया खान,आनन्द हेला,युवराज कोरी,विनोद कोरी, प्रदीप जैन कुल्फी,दिलीप करोसिया, दीनदयाल तिवारी, अंसार खान,शिवा राजपूत अजय दुबे सचिन शर्मा सुभाष ठाकुर राजुल लिटोरिया सहित जिले भर से सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें