Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : गड्ढे से बाइक हुई अनबैलेंस, महिला शिक्षिका गिरी,हेलमेट लगाने के बावजूद हुई मौत

SAGAR :  गड्ढे  से बाइक हुई अनबैलेंस, महिला शिक्षिका गिरी,हेलमेट लगाने के बावजूद  हुई मौत

सागर। सागर जिले के राहतगढ़ थाना इलाके में हुए सड़क हादसे में एक स्कूल की प्रधान अध्यापिका की दुखद जान चली गयी। जबकि उनके शिक्षक पति घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक राहतगढ़ के  कल्याणपुर गांव स्थित प्राथमिक स्कूल की प्रधान अध्यापिका बीणा राय अपने पति अजय राय के साथ मोटरसाइकिल से राहतगढ़ आ रही थी। तभी बेरखेड़ी और मसूरयाई के बीच पेट्रोल पंप के पास बाइक रोड के गड्ढे में अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे शिक्षिका बीणा राय गाड़ी से गिर गई जिन्हें नाक में गंभीर चोट आई। उन्हें तुरंत सामुदायिक अस्पताल राहतगढ़ लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया। हैरानी की बात ये है की उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था। लेकिन वाइजर नाक में लगने से गंभीर चोट आई थी जिससे उनकी जान गयी। वहीं उनके पति अजय राय सकुशल हैं।
बता दें की कल्याणपुर स्कूल में मात्र एक ही शिक्षिका थी जो खुद प्रभारी थी और कोई स्टाफ नहीं था, ना कोई शिक्षक न कोई चपरासी। वही स्कूल को अकेले संभाल रही थी इस स्कूल को पहले पुरस्कार भी मिल चुका है।

नया लिया था हेलमेट

पति अजय ने बताया कि हेलमेट के आगे के हिस्से से नाक में चोट लगी थी ।तत्काल एंबुलेंस से पहले उन्हें राहतगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। अजय सेमरामेड़ा और उनकी पत्नी कल्याणपुर प्राथमिक शाला में पदस्थ थीं। वे कन्या छात्रावास की प्रभारी भी थीं। अजय पिछले महीने ही सागर के मकरोनिया में अपने नए मकान में शिफ्ट हुए थे। इसके पहले वे राहतगढ़ में ही निवास करते थे। शुक्रवार सुबह पति-पत्नी सागर से स्कूल जा रहे थे। दोनों ने हेलमेट पहन कर हो निकले थे। 

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com