SAGAR: महात्मा गांधी के अपमान से गुस्साए कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
◾अस्पृश्यता निवारण शिविर को बिना किसी सूचना के किया निरस्त
सागर।राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी की जयंती 02 अक्टूबर के दिन सागर जिले में होने वाले शासकीय कार्यक्रमों का आयोजन न कर मकरोनिया के संत रविदास मंगल भवन में आयोजित अस्पृश्यता निवारण शिविर को बिना किसी सूचना के निरस्त कर पूज्य महात्मा गांधी जी के किये गए अपमान से गुस्साए कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी के अपमान के दोषियों तथा महामहिम राज्पाल महोदय के जारी आदेश / निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर राष्ट्रद्रोह का प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही की पुरजोर मांग उठाई।
ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि महामहिम राज्यपाल महोदय के स्पष्ट आदेश / निर्देशानुसार 02 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में संपूर्ण प्रदेश के जिलों में आदिवासी विकास विभाग के माध्यम से प्रशासन को जिला स्तर पर अस्पृश्यता निवारण शिविरों का आयोजन करने के स्पष्ट निर्देश है। जिला कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला सागर ने 02 अक्टूबर को संत रविदास मंगल भवन मकरोनिया सागर में अस्पृश्यता निवारण शिविर का आयोजन विधायक नरयावली के आतिथ्य में रखा था किंतु कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे गांधी उपासको आदि को जब पता चला कि आज का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। कार्यक्रम निरस्त होने का कारण बताया गया है कि संत रविदास मंगल भवन मकरोनिया जिला सागर के भवन को प्रशासनिक अधिकारियों ने सत्तारूढ़ दल के लोगों के कहने पर अन्य कार्यक्रम हेतु पहले ही दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त मंगल भवन आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा निर्मित है जिसके संचालन हेतु शासन द्वारा बनाई समिति में जिला कलेक्टर अध्यक्ष तथा आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त सागर सदस्य सचिव है जिनके द्वारा उक्त भवन का आवंटन किया जाता है किंतु नियम निर्देशों के विपरीत मंगल भवन का आवंटन किया जा रहा है जो जांच का विषय हैं। श्री चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी की जयंती पर प्रति वर्ष शासन के निर्देशानुसार सागर जिले में होने वाले कार्यक्रम को शासन द्वारा धनराशि भी उपलब्ध कराई जाती है किंतु जिला प्रशासन ने पूर्व से ही कार्यक्रम की तैयारी नहीं की गई और एक सोची समझी साजिश के तहत कार्यक्रम निरस्त किये जाने भाजपा सरकार का राष्ट्र विरोधी चहरा उजागर हुआ है। जिसे काँग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में वर्दाश्त नही करेंगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश राय, मुकुल पुरोहित, शरद पुरोहित,सिंटू कटारे, देवेन्द्र कुर्मी, अशरफ खान,मुन्ना विश्वकर्मा,राहुल चौबे,रवि उमाहिया, ब्रजेन्द्र नगरिया, कमल जैन, आर.आर पारासर, शरद राजा सेन, मुकेश खटीक, बलराम साहू, अबरार सौदागर,राजा बुन्देला, एड. वीरेन्द्र चौधरी,जैद खान,शिवा ठाकुर, अंकुर यादव, गोपाल तिवारी, जयदीप तिवारी, रोहित वर्मा, धीरज खरे, एड. अम्बुज चौहान,आंनद अहिरवार, कमलेश नायक, सन्ना भाईजान, ए. के. दुबे, कमल रैकवार,मोतीलाल पटेल,गुड्डू रैकवार, एड कमलेश नायक,सुदीप पटेरिया,देवराज तिवारी,अजीत सिंह, समीर मकरानी, संदीप चौधरी,अक्षत कोठारी, आसिफ खान, एहतिशाम अंसारी, अफजल खान आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें