SAGAR: पुलिस की अवैध मादक पदार्थ एंव हेलमेट ना पहनने वालों पर कार्रवाई जारी
सागर। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक द्वारा नशे को रोकने हेतु नशा करने वालों को समझाने के साथ अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन को रोकने हेतु एवं बिना हेलमेट वाहन चलाने वालो के विरुद्ध भी अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना ज्योति ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री विक्रम सिंह के नेतृत्व में चला कर जिले में लगातार कार्यवाही जारी है बेहरोल थाना ग्राम निमोन में राजमंदिर प्रांगण में नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता हेतु सभी ग्राम वासियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में नशे से बचाव हेतु नशे की रोकथाम हेतु बातचीत चर्चा की गई तथा ग्राम वासियों ने मिलकर के ग्राम नीमोन को नशा मुक्त करने हेतु संकल्प लिया गया ।
थाना विनायका द्वारा ग्राम डिलौना एवं ग्राम पाटन मैं नशा मुक्ति अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम की महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित हुए जिन्हें नशे से होने वाले आर्थिक एवं शारीरिक नुकसान के संबंध में समझाइश दी गई एवं अवैध शराब, गांजा, पकड़वाने के लिए जागरूक किया गया एवं उपस्थित लोगों को बगैर हेलमेट वाहन न चलाने की समझाइश देकर जागरूक किया गया।
थाना कैंट अंतर्गत नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण अस्थाना थाना प्रभारी केंट श्री अजय सनकत द्वारा ग्राम पटकुई में ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में अवगत कराते हुए नशा छोड़ने हेतु शपथ दिलाई गई। साथ ही हेलमेट लगा कर मोटर साइकिल चलाने की समझाइश बीना बस स्टैंड पर एसडीओपी बीना श्री प्रशांत सिंह सुमन एवं थाना प्रभारी श्री कमल निगवाल द्वारा नशा मुक्ति अभियान के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई जिसमें लगभग 1000 महिला व पुरुष शामिल हुए ।
इसी प्रकार पूरे जिले में हेलमेट लगाने एंव नशे से दूर रहने हेतु जागरूकता कार्यक्रम जारी है पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन में जिले में किसी भी प्रकार के अवैध मादक पदार्थ की विक्री, परिवहन, को रोकने हेतु लगातार सभी तरह के प्रयासों के साथ साथ नशे का सेवन करने वालो को बिना हेलमेट चलने वालों को जागरूक भी किया जा रहा है
इसके साथ साथ समझाइस के बाद भी जो लोग नहीं मान रहे हैं उनके विरुद्ध पुलिस सख्त कार्यवाही भी लगातार कर रही है कल दिनांक से 24 घण्टे में अवैध शराब बेचने वाले 27 लोगों के विरुद्ध 147 लीटर शराब जप्त कर कार्यवाही की गई है इसके साथ ही बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले कुल 704 लोगों के विरुद्ध 176500
रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया शराब पीकर वाहन चलाने वाले 06 लोगो के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें