SAGAR: मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में लापरवाही, प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी सस्पेंड
सागर। कलेक्टर दीपक आर्य ने नगरीय निकाय देवरी एवं सुरखी में प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पद पर पदस्थ श्री के0बी०एस० बघेल, राजस्व निरीक्षक को कार्यों में लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
जारी आदेश के अनुसार नगरीय निकाय देवरी एवं सुरखी में प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पद पर पदस्थ श्री के0बी०एस० बघेल, राजस्व निरीक्षक के द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम में बार-बार लिखित एवं मौखिक निर्देशों के बावजूद भी कार्यों में आशाजनक प्रगति नहीं लाई गई है। इस प्रकार श्री के0बी०एस० बघेल के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की लगातार अवहेलना की गई है, जो कि अपने कर्तव्य के प्रति उदासीनता एवं गंभीर लापरवाही का द्योतक है।
अतएव श्री के०बी०एस० बघेल, राजस्व निरीक्षक को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है एवं निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन सागर निर्धारित किया जाता है।श्री के0बी0एस0 बघेल, राजस्व निरीक्षक को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें