सागर 13 अक्टूबर 2022
उचित मूल्य दुकान मड़ावनपायक की जांच में वितरण में गंभीर अनियमितता पाई गई। दुकान में स्टाक में अंतर मिला गेहू 142.28 कि., चावल 170.73 कि., शक्कर 44 कि., नमक 7.06 कि., मूंग 3.65 कि. और चना 3.03 कि., कम पाया गया। उपभोक्ताओं को पात्रता अनुसार खाद्यान्न प्रदाय नहीं किया गया। बोर्ड एंव अन्य सूचनाओं का नियमानुसार प्रर्दशन नहीं किया गया। अनुविभागीय अधिकारी मालथौन के द्वारा राशन दुकान मड़ावनपायक में गंभीर अनियमिताओं के कारण विक्रेता अनिल यादव के विरूद्ध प्रथम सूचना प्रतिवेदन पुलिस थाना मालथौन में दर्ज कराये जाने के आदेश के आधार पर विक्रेता के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज कराई गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें