Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: पश्चिम बंगाल के शातिर चोर से चोरी के महंगे ऐनड्राईड 44 मोबाईल जब्त

SAGAR:  पश्चिम बंगाल के शातिर चोर से चोरी के महंगे ऐनड्राईड 44 मोबाईल जब्त
 
 सागर। पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना के मार्गदर्शन एवं प्रशांत सिंह सुमन एसडीओपी बीना के नेतृत्व में बीना पुलिस द्वारा भोपाल एवं आस पास के जिले मे भीड भाड वाले स्थानो ,हाट बाजार के दिनो मे अलग-अलग स्थानो से रायसेन ,विदिशा के पारदी चोर गिरोह द्वारा महंगे एवं चालू एनड्राईड फोन चोरी कर, एक माह मे चोरी ‍किये मोबाईल एकत्रित कर मोबाईल फोनो को पश्चिम बंगाल के लोगो से संपर्क कर मामूली दामो पर थोक मे बेच दिये जाते है।
दिनांक 21.10.22 को पारदिया से चोरी के मोबाईल की खेप ले जाते हुये मालदा पश्चिम बंगाल के प्रसनजीत पिता बब्लू महारा उम्र 22 साल निबासी करारी चांदपुर थाना कालियाचक जिला मालदा, पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा बताया गया है कि चोरी के मोबाईल फोनो को गुलगांव जिला रायसेन के बाबू पारदी, रामजाने पारदी, मंगल पारदी से मोबाईल खरीदना बताया तथा मोबाईल फोन प्रत्येक माह भोपाल के आस पास से ले जाकर बंगलादेश, नेपाल की सीमा पर व पश्चिम बंगाल मे थोक मे व्यापारियो को बेच देते है। आरोपी के पास से एक पिट्ठू बैग मे भरे कुल 44 नग विभिन्न महंगे एवं नामी कम्पनियो (आई फोन 13, वीवो, ओप्पो, सेमसंग S10+,रियलमी, हुबाई, इनफिनेक्स आदि) के मोबाईल जिनकी कुल कीमत करीब 8 लाख रूपये (8,00,000) है।
   गिरफ्तार शुदा आरोपी द्वारा पश्चिम बंगाल मे, बंगलादेश व नेपाल की बार्डर पर जिन लोगो को थोक मे मोबाईल बेचे जाते है उन लोगो की तलाश की जा रही है। चोरी के मोबाईल फोनो के अन्य घटनाओ मे उपयोग के संबंध मे भी जानकारी एकत्रित की जा रही है।
 उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक कमल निगवाल, सउनि नंदजी यादव, प्रआर0 789 राजेश सिंह, प्रआर0 587 राजा दांगी, प्रआर0 1337 जयनारायण जादौन म0आर0 1528 सपना, म0आर0 978 रक्षा साहू, आर0 1563 गजेन्द्र सिंह, आर0 1517 अविनाश मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com