Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR; मिलावटी मावा पकड़ा 200 किलो, मिठाई दुकान पर मिला

SAGAR; मिलावटी मावा पकड़ा 200 किलो, मिठाई दुकान पर मिला


सागर। मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे द्वारा शरद पूर्णिमा त्योहार के दृष्टिगत मावा एवं मावा लड्डू की जांच हेतु अभियान चलाया गया जिसमें मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार झांसी उत्तर प्रदेश से पीतांबरा ट्रांसपोर्ट की बस से लगभग 2 कुंटल मावा एवं कुंदा सागर शहर में खपाने के लिए लाया गया था जप्त किया गया।


 जब माल बस से उतरवाकर रिक्शे द्वारा कटरा जामा मस्जिद स्थित प्रतिष्ठान सोमू बीकानेर मिष्ठान भंडार जा रहा था। माल का पीछा किया गया एवं जैसे ही प्रतिष्ठान के कारखाने में माल पहुंचा टीम द्वारा समस्त संदेहास्पद माल को पकड़ लिया गया पूछने पर प्रतिष्ठान के संचालक राज नारायण पाठक एवं मौके पर प्रभारी उनके पुत्र राजयश पाठक होना पाया गया। स्माल मौके पर जप्त कर लिया गया है एवं मावा एवं कुंदे के नमूने जांच हेतु भेजे गए जांच रिपोर्ट के आधार पर संचालकों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन का मिष्ठान विक्रेताओं से अनुरोध है कि दीपावली त्यौहार में भिंड मुरैना ग्वालियर क्षेत्र से मिलावटी मावा लेने से बचें।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive