Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: कंटेनर ड्रायवर का अपहरण कर 12 करोड के मोबाइल लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार

SAGAR: कंटेनर ड्रायवर का अपहरण कर 12 करोड  के मोबाइल  लूटने वाले  आरोपी गिरफ्तार

सागर। सागर पुलिस ने डेढ़ महीने फोर लाईन पर मोबाइल फोन से भरे कंटेनर को लूटने वाले आंतर्राज्य गिरोह के तीन आरोपियों को  गिरफ्तार कर लिया।
 पुलिस के मुताबिक  दिनांक 26.08.2022 को फरियादी मिथुन डे पिता करूणा मोय डे उम्र 36 साल निबासी पोस्ट सालनपुर ग्राम डेडुंआ थाना सालनपुर जिला बर्धमान पश्चिम बंगाल ने थाना गौरझामर पर रिपोर्ट किया कि वह डीएचएल लोजिस्टिक कम्पनी का कंटेनर एच. आर. 55 एडी.0714 को लेकर हैदराबाद से दिल्ली जा रहा था । दिनांक 25.08.22 शाम करीब 07.30 बजे महाराजपुर और गौरझामर के बीच फोरलेन पर एक ट्रक मेरे पीछे से आया और ओवरटेक करके सामने लगाकर मेरा कन्टेनर रोककर चार बदमाश मेरे कन्टेनर मे चढ गये और मेरे साथ लात घुसों और राड से मारपीट कर मेरे मुंह पर गमछा बांध दिया  जंगल में ले जाने बाद लगभग 02 घंटे बाद एक आईसर गाडी में डालकर नरसिंह पूर के आगे खेत में फेक दिया। जबकि उनके साथियों ने मेरा कंटेनर लूट करके ले गये और उसमे रखे 526 बजे बाक्स मोबाईल फोन के मेरे कंटेनर में से लाक तोडकर लूट ले गये और मेरा कंटेनर सुरखी के पास हाईवे पर छोड गये है । फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर थाना गौरझामर ने धारा 394,365,341, 34 भादवि का अज्ञात आरोपीगण के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया। 

इंदौर में  मिला था ट्रक

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे गठित विशेष टीम एवं थाना गौरझामर पुलिस के द्वारा उक्त प्रकरण में लूटा गया मश्रुका 526 बाक्स मोबाईल फोन के कीमती करीब 12 करोड रूपये के एवं अपराध में प्रयुक्त एक ट्रक दिनांक 26.08.2022 को ही इंदौर से पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया था। प्रकरण में आरोपियों की तलाश पतारसी के क्रम में दिनांक 09.10.2022 को तीन आरोपी मिथुन पिता जसवंतसिंह हाडा उम्र 31 साल जाति कंजर निवासी ग्राम चिडावत थाना टोंक खुर्दजिला देवास, जयप्रकाश पिता प्रेमसागर नागर उम्र 30 साल जाति कंजर एवं योगेंद्र पिता महेंद्र झांझा उम्र 27 साल दोनों निवासी धानीघाटी थाना हाटपीपलिया जिला देवास म.प्र. को सोनकक्ष देवास से गिरफ्तारी एवं अपराध मे प्रयुक्त अन्य बाहन आईसर ट्रक की बरामदगी पुलिस गौरझामर को सफलता प्राप्त हुई। आरोपीगण से थाने एवं जिले से संबंधित अन्य हाईवे लूट संबंधी मामलो में पूछताछ जारी है।
कार्यवाही में महत्वपूर्ण भुमिका

कार्यवाही निरी. बृजमोहन कुशवाह थाना प्रभारी गौरझामर, निरी. आनंदसिंह थाना यातायात, सउनि चंद्रभान पाण्डे, आर. ज्ञानचंद, आर. प्रवेश कुंतल, आर.345 प्रिंस जोशी थाना सिविल लाईन, आर.  प्रवीण गोपालगंज

तकनीकि सहयोग -
निरी. मानस त्रिवेदी थाना प्रभारी कोतवाली, आर.  सौरभ रैकवार साईबर सेल सागर की रही।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive