Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बेहतर कार्य के लिए EOW सागर की इंस्पेक्टर उमा आर्य को मिलेगा , पुलिस अवार्ड " डी जी कमेण्डेशन डिस्क " एवं प्रशस्ति पत्र

बेहतर कार्य के लिए EOW सागर की इंस्पेक्टर उमा आर्य को मिलेगा , पुलिस अवार्ड " डी जी कमेण्डेशन डिस्क " एवं प्रशस्ति पत्र


सागर। बेहतर कार्य के लिए EOW सागर की इंस्पेक्टर उमा आर्य को पुलिस का अवार्ड " डी जी कमेण्डेशन डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र मिलेगा। यह एवार्ड EOW की टीम को मिला है । इसमें सागर से उमा आर्य है।  इस आशय की जानकारी EOW  भोपाल ने जारी की है। 
जिसके अनुसार महानिदेशक, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मoप्रo भोपाल को प्रकोष्ठ में पदस्थ समस्त स्तर के अधिकारियों/कर्मचारियों को वर्ष मे 02 बार 9-9 (कुल 18) महानिदेशक "कमेण्डेशन डिस्क" एवं "प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाने की अनुमति प्रदान की गई है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मुख्यालय एवं क्षेत्रीय इकाईयों में पदस्थ निम्नांकित अधिकारियों को उत्कृष्ट पर्यवेक्षण, उत्तम रूप से केस डायरी का संधारण, श्रेष्ठ स्तर की विवेचना, जटिल एवं संवेदनशील समयबद्ध प्रकरणों का निराकरण अल्प समयावधि में पूर्ण करने तथा अति उत्तम स्वरूप में अभिलेख संधारित करने के लिये उन्हें वर्ष 2022 (माह जनवरी 2022 से जून 2022 ) हेतु महानिदेशक "कमेण्डेशन डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।
ये है सूची

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive