Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस ने सरदार पटेल की जयंती व इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को पूरी श्रद्धा व गरिमा के साथ मनाया

कांग्रेस ने सरदार पटेल की जयंती व इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को पूरी श्रद्धा व गरिमा के साथ मनाया

लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती व देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के मुख्यातिथ्य में पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया गया। जहां कांग्रेसजनों ने प्रातः रजाखेड़ी बजरिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यर्पण करते हुए देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

कार्यक्रम में म.प्र.कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल व स्व. इंदिरा गांधी जी के द्वारा देश को सौंपी गई विरासत को बचाने का संकल्प लें तथा देश को बांटने वाली ताकतों को मुहतोड़ जबाब दें। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीवन पटेल,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंन्द्र कुर्मी, पार्षद कलु गोविन्द पटेल, प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय,युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,अमोल सिंह, मुल्ले चौधरी,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुन्देला,मोतीलाल पटेल,धनश्याम पटेल,हर्ष वर्धन कुर्मी आदि ने विचार व्यक्त किये। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंन्द्र पटेल,कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष शरद राजा सेन, अवदेश सिंह,बिहारी कुर्मी, मुकेश खटीक, रोहित वर्मा,अजय अहिरवार,कमल चौधरी, सुभाष अहिरवार,दिनेश कुर्मी, कमल चौधरी, राजेश कुर्मी, महेन्द्र पटेल, सोनू शुक्ला, हरप्रसाद पटेल, राजेन्द्र सिंह, दीपक कुर्मी,दुर्गेश अहिरवार आदि मौजूद थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive