Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मकरोनिया में मच्छर भगाने एक्सपायरी डेट के केमिकल का हुआ छिड़काव◾पार्षद ने कलेक्टर से की जांच की मांग

मकरोनिया में मच्छर भगाने  एक्सपायरी डेट के केमिकल का हुआ छिड़काव
◾पार्षद ने कलेक्टर से की जांच की मांग

सागर।  मकरोनिया नगर पालिका परिषद मैं हुए केमिकल घोटाले की जांच एवं कठोर कार्यवाही कराने लिए कांग्रेस पार्षद इंजी. जितेंद्र खटीक ( जित्तू ) ने जिला कलेक्टर दीपक आर्य से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की।
कांग्रेस पार्षद इंजी. जितेंद्र खटीक  ने कलेक्टर सागर से मुलाकात कर उन्हें बताया कि विगत 2 वर्ष पूर्व 15000 लीटर मच्छर मारने वाला केमिकल मकरोनिया नगर पालिका द्वारा खरीदा गया था ।जिसकी छह माह की वैधता होती है ।उक्त केमिकल 7000 लीटर का ही छिड़काव हुआ एवं 8000 लीटर केमिकल 2 वर्ष पूर्व ही एक्सपायरी हो गया। उस 8000 लीटर एक्सपायरी केमिकल की कीमत करीब 40 लाख है उस जहरीले केमिकल का एक्सपायरी हो जाने के बाद भी मकरोनिया नगर पालिका परिषद के 18 वार्डों में छिड़काव जारी रहा। जिससे अनेक लोगों को सर दर्द बुखार आंखों से आंसू आना एवं आंखों में जलन पड़ने जैसी गंभीर समस्याएं हुई तो लोगों ने कांग्रेसी पार्षद जित्तू खटीक को अवगत कराया ।तब इंजी. जित्तू खटीक ने केमिकल की जांच कराई तो पाया कि यह केमिकल 2 वर्ष पूर्व ही एक्सपायरी हो चुका है जिसकी कलेक्टर सागर को आज मुलाकात कर अवगत कराया कि जिन अधिकारी कर्मचारियों ने यह इतनी बड़ी लापरवाही की है उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए एवं जिन अधिकारियों ने आवश्यकता से अधिक करीब 40-50 लाख रुपए की फिजूलखर्ची की है उनके विरुद्ध भी कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। कांग्रेस पार्षद इंजी. जित्तू खटीक के साथ गणेश पटेल, संजय खटीक , ललित खटीक , मेहुल गुप्ता , अमन , प्रदीप अहिरवार , राहुल ठाकुर , शुभम अहिरवार , निशांत आदि मोजूद रहे। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive