बुंदेलखंड डायग्नोज सेंटर सागर संभाग के लिए एक नई सौगात : मंत्री भूपेंद्र सिंह

 बुंदेलखंड डायग्नोज सेंटर सागर संभाग के लिए एक नई सौगात : मंत्री भूपेंद्र सिंह


सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने तिली रोड स्थित बुंदेलखंड डायग्नोज सेंटर का लोकापर्ण किया। इस दौरान सांसद राजबहादुर सिंह, मप्र खनिज निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर, निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार और महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी मौजूद थे। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि डॉ. राय अस्पताल ने हमेशा मानवीय मूल्यों के साथ उन्नत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की है और लगातार शहर को आधुनिक चिकित्सा सुविधा देने में लगा हुआ है। 

दीपावली के अवसर पर बुंदेलखंड डायग्नोज सेंटर शहरवासियों के लिए ही नहीं बल्कि संभाग के लिए एक नई सौगात है। सेंटर में लगी 1.5 टेस्ला एमआरआई मशीन अत्याधुनिक है, जिसमें 15 मिनट के भीतर मरीज की जांच हो जाएगी। जबकि पुरानी तकनीक वाली मशीन में 30 से 40 मिनट लगते थे। इसके अलावा सेंटर में टेलीपैथी के जरिए मुंबई और पुणे से भी एक्सपर्ट व्यू ले सकते हैं। सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड मशीनें भी नई तकनीक वाली है।

 मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि डॉ. संतोष राय ऐसे डॉक्टर हैं, जो मानव सेवा के लिए जाने जाते हैं। डॉ. राय शहर में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाओं के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उनके इन्हीं प्रयासों की नई कड़ी बुंदेलखंड डायग्नोज सेंटर है। कार्यक्रम के दौरान मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सेंटर का निरीक्षण किया और शहरवासियों के लिए शुरू होने जा रही जांच की नई सुविधाओं को बारीकी से समझा। 

कार्यक्रम के अंत में डॉ. राय अस्पताल के संचालक डॉ. संतोष राय ने अतिथि का आभार माना। कार्यक्रम में नगर निगम के एमआईसी मेंबर शैलेष केशरवानी, पार्षद शैलेंद्र सिंह ठाकुर, सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोली, सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान, डॉ. अखिलेश पटैरिया, डॉ. जीएस चौबे, डॉ. पीएस ठाकुर, डॉ. प्रदीप चौहान, डॉ. विजय शुक्ला, डॉ. दीपांशु दुबे, भाजपा नेता जाहर सिंह, सुखदेव मिश्रा, नेवी जैन, लक्ष्मण सिंह, नवीन भट्ट, जगन्नाथ गुरैया, अनुराग प्यासी,मुकेश साहू, राहुल साहू  आदि मौजूद थे। वहीं डायग्नोज सेंटर की टीम में संजय सिंह, श्रीकांत जैन, आकाश बजाज, डॉ. मनीष राय, डॉ. प्रतीक पटैरिया, डॉ. अंशुल नेमा, डॉ. निमिष गोयल, डॉ. रोहित नामदेव, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. आयुष चौहान और डॉ. अंजली यादव आदि उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive