मंत्री गोपाल भार्गव ने गाए दिवारी गीत , मोनियो का बढ़ाया उत्साह
सागर। मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में दीवाली के बाद लोकगीतों और मोनिया नाच खूब ग्रामीण अंचलों में होता है। गोवर्धन मेला में गोवर्धन भगवान की पूजा अर्चना के बाद क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना के लिए मोनियों के द्वारा दीवाली लोक गीत गाया जाता है।
दीपावली के अवसर पर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मेलों का आयोजन परंपरानुसार किया जाता है। लोक निर्माण एवं कुटीर ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री श्री गोपाल भार्गव रहली के पटना ककरी में आयोजित मेले में शामिल हुए और दिवारी गीत गाकर मौनियो का उत्साहवर्धन किया ।आयोजित मेले में सम्मिलित होकर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। आयोजन में रहली नपा अध्यक्ष देवराज सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र जारोलिया, प्रह्लाद यादव सहित गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी सम्मिलित हुए ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें