Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विधायक शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में व्यापारी महासंघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विधायक शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में व्यापारी महासंघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


सागर।नगर व्यापारी महासंघ द्वारा विधायक शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में जिला कलेक्टर दीपक आर्य को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में महासंघ ने मांग की है कि आगामी दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर धनतेरस से दीपावली तक कटरा में फोर व्हीलर थ्री व्हीलर वाहनों के प्रवेश की अनुमति दिए जाने की मांग की साथ ही कहा कि इन गाड़ियों की व्यवस्थित पार्किंग के लिए स्थान सुनिश्चित कर दिया जाए ताकि यह वाहन मुख्य बाजार में खड़े ना हो, इसके अलावा कटरा में मुख्य सड़क पर लगने वाले मनिहारी,फल एवं प्रसाद के छोटे व्यापारियों को मुख्य बाजार में ही किसी स्थान पर व्यवस्थित किया जाए जिससे व्यापारियों के सामने का मार्ग अवरुद्ध ना हो और उन छोटे व्यापारियों को भी व्यवस्थित स्थान मिल सके।
 सराफा व्यापारियों ने मांग की है कि तीन बत्ती से सराफा मोती नगर मार्ग का वनवे समाप्त किया जाए और सराफा से तीन बत्ती का मार्ग वनवे कर दिया जाए जिससे मुख्य बाजार से सर्राफा जाने के लिए लोगों को असुविधा का सामना ना करना पड़े कलेक्टर दीपक आर्य ने आश्वासन ने  कहा  कि हम इस विषय पर प्लान तैयार करके यह व्यवस्था लागू करने का प्रयास करेंगे और तीन बत्ती से मोती नगर के मार्ग के वनवे समाप्त करने के लिए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह विषय शामिल किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सुरेंद्र जैन मालथौन विक्रम सोनी अजीत समैया, राकेश बजाज,प्रदीप समैया,द्वारका सोनी, सचिन संगतानी,दीपक पंड्या,नीलेश समैया, उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive