Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दंगल हमारा पारंपरिक खेल ही नहीं विरासत भी :हीरा सिंह राजपूत◾ ग्राम रानीपुरा में आयोजित हुई दंगल प्रतियोगिता


दंगल हमारा पारंपरिक खेल ही नहीं विरासत भी :हीरा सिंह राजपूत

◾ ग्राम रानीपुरा में आयोजित हुई दंगल प्रतियोगिता 
 
सागर। दंगल ,कुश्ती हमारा  पारंपरिक खेल ही नहीं विरासत भी है जिससे हमारी पहचान है दंगल खेलने वाला व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है और स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन होता है यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रानीपुरा में आयोजित दंगल प्रतियोगिता के अवसर पर कहीं श्री राजपूत ने कहा कि रानीपुरा में दंगल कमेटी के अध्यक्ष दुलारे उस्ताद ने हमारे इस पारंपरिक खेल के प्रति युवक-युवतियों का रुझान बढ़ाया है तथा इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित कर बुंदेलखंड ही नहीं प्रदेश भर में हमारे क्षेत्र का नाम किया है जिसके कारण रानीपुरा में आयोजित प्रतियोगिता पूरे प्रदेश में जानी जाती है और प्रदेशभर से खिलाड़ी आते हैं ।
श्री राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि हरियाणा के बाद बुंदेलखंड में इस तरह की प्रतियोगिताएं दंगल के लिए संजीवनी है और बड़ी बात यह है कि इस खेल में अब बेटों के साथ हमारी बेटियां भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं यह हमारे लिए फक्र की बात है बेटियों द्वारा दिखाए गए दंगल के दाव बेटों से कम नहीं थे आज हमारी बेटियां किसी से कम नहीं है दंगल खेलने वाला व्यक्ति हमेशा स्वस्थ हष्ट पुष्ट रहता है श्री राजपूत ने आयोजक समिति के अध्यक्ष, उस्ताद तथा सदस्यों को प्रतियोगिता की शुभकामनाएं देते हुए ग्राम रानीपुरा क्षेत्रवासियों की मांग पर स्टेडियम के लिए 5लाख की जिला पंचायत की ओर से घोषणा करते हुए कहा कि रानीपुरा में व्यवस्थित स्टेडियम बनेगा जहां हमारे क्षेत्र के बच्चे खेलों में अपना नाम करेंगे स्टेडियम में प्रैक्टिस कर के देश दुनिया में खेलने के लिए जाएंगे ।

श्री राजपूत द्वारा प्रतिभागियों के लिए सम्मानित किया गया इस अवसर पर पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, जनपद  सदस्य मोंटी यादव, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, महेश कनौआ, संतोष तिवारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा सैकड़ों ग्रामीण जन मौजूद रहे जिन्होंने दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का लुफ्त उठाया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive