Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर के दिव्यांशु बिहार सिविल जज में सेकंड टॉपर


          
सागर के दिव्यांशु बिहार सिविल जज में सेकंड टॉपर



सागर 10 अक्टूबर 2022
सागर ने फिर अपनी प्रतिभा को निखार कर पूरे देश को चौंका दिया है जब शिक्षक शिक्षिका का एक साधारण से परिवार के चिराग ने बिहार पीएससी द्वारा आयोजित सिविल जज की परीक्षा में सेकंड आकर अपने परिवार के साथ पूरे सागर शहर मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया गोपालगंज सागर निवासी श्री आनंद मुकुंद गुप्ता प्राचार्य इमानुएल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर के सुपुत्र श्री दिव्यांशु गुप्ता का बिहार सिविल जज में चयन हुआ है ।


दिव्यांशु ने बिहार सिविल जज परीक्षा में द्वितीय स्थान पर आकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया दिव्यांशु की माता श्रीमती अनीता गुप्ता राजाखेड़ी माध्यमिक शाला में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं दिव्यांशु के 87 वर्षीय दादा श्री बालमुकुंद गुप्ता रिटायर्ड हेड मास्टर जबकि दादी गृहणी है दिव्यांशु के चाचा बीएसएनएल भोपाल में वरिष्ठ अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं।


ं दिव्यांशु ने अपनी सफलता पर अपने दादा दादी पापा मम्मी एवं अपने छोटे भाई आर्चित गुप्ता को श्रेय दिया है। उन्होंने 2018 में दिल्ली से कोचिंग की उसके बाद से वह घर पर रहकर ही सेल्फ स्टडी करते रहे ।
 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive