अखिल भारतीय बाल साहित्यकार समिति का गठन

अखिल भारतीय बाल साहित्यकार समिति का गठन

सागर। आजादी के अमृत महोत्सव में महाकवि महर्षि वाल्मीकि जयन्ती एवं अखिल भारतीय साहित्य  परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर "अखिल भारतीय बाल साहित्यकार समिति" की नींव  कवि एवं साहित्यकार समाजसेवी डॉ वन्दना गुप्ता द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर में रखी गयी।संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए संस्था संरक्षक एवं संस्थापक डॉ वन्दना गुप्ता ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में नयी पीढ़ी के किशोर किशोरियों में राष्ट्रपरक चिंतन,भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के प्रति सजगता और सकारात्मक लेखन का बोध जागृत करना, उनकी सृजनात्मक क्षमता के विकास के दृष्टिकोण से इस समिति का गठन किया गया है ।बाल साहित्यकारो की प्रतिमाह की बैठक में उन्हें साहित्य लेखन की प्रत्येक विधा के बारे में विद्वानों द्वारा मार्गदर्शित किया जायेगा जिससे उनकी लेखनी में उत्तरोतर सुधार एवं प्रगति होगी।भविष्य में समाज एवं राष्ट्र के कल्याण हेतु वह सहयोगी बनेंगे। बैठक के संचालन का पूर्ण कार्य स्वयं बाल साहित्यकार ही करेंगे।   समिति के पदाधिकारियों का विधिवत चयन किया गया, सर्व सम्मति से अध्यक्ष के रूप में नेहा अहिरवार,उपाध्यक्ष शुभि जैन,सचिव जयदीप कुर्मी, सहसचिव अंकिता दुबे, कोषाध्यक्ष मेघा प्रजापति बने।
  समिति के मार्गदर्शन का दायित्व विद्यालय की आचार्या श्रीमती अंजु देवलिया,आचार्य श्री प्रदीप सुभेदार एवं प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार खरे को सौंपा गया । निम्न विद्यार्थियों आस्था जैन, रक्षा चढ़ार, वैष्णवी गुप्ता, जैन , महक चौधरी ,निशा साहू रितु दांगी, अनुष्का बडोनिया ,रंजना कोरी ,अंजलि, पिंकी यादव हिमांशी कुर्मी निशा कुर्मी,  परी जैन, कंचन कुर्मी, शिवरतन राजपूत, अतुल गौर शिवांश सेन, आकाश गुप्ता, अक्षय जैन, अनिकेत उमरे, आर्यन साहू लोकेश चौधरी समिति सदस्य बने।इस बाल साहित्यकार समिति में कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के  किसी भी विद्यालय के साहित्य में रुचि रखने वाले विद्यार्थी सदस्य बन सकते हैं। कई भैया एवं बहनों ने कविता प्रस्तुत की।
विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थी व आचार्य परिवार इस आयोजन के साक्षी बनें।अंत में डॉ वन्दना गुप्ता ने सभी बाल साहित्यकारो को बधाई दी एवं आभार प्रधानाचार्य मनीष खरे जी ने दिया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive