Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस नेता अखिलेश ( मोनी ) केशरवानी का पार्टी से निष्कासन खत्म

कांग्रेस नेता अखिलेश ( मोनी ) केशरवानी का पार्टी से निष्कासन खत्म 



सागर। मध्यप्रदेश कांग्रेस  कमेटी ने सागर के कार्यकारी अध्यक्ष ग्रामीण कांग अखिलेश ( मोनी ) केशरवानी का निष्कासन किया समाप्त कर दिया है। इसके आदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंदप्रभाष शेखर ने किए।


अखिलेश केशरवानी की नगरीय निकाय चुनाव में अपने भाई और तिलकगंज वार्ड के बीजेपी पार्षद शैलेश केशरवानी  को मदद करने की शिकायत हुई थी। जिस पर उनका निष्कासन किया गया था।
 सम्भागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने बताया कि सागर नगर निगम  चुनाव के संबंध मे संगठन स्तर पर श्री केशरवानी शिकायत श्री कमलनाथ से की गई थी  कमलनाथ  ने एक विशेष जाच कमेटी गठित की कमेटी मे सागर जिले के प्रभारी अविनाश भार्गव की अध्यक्षता मे बिन्दू बार की गई जांच मे श्री केशरवानी कही भी पार्टी विरोधी गतिविधियों मे लगाए गए सारे आरोप निराधार साबित हुए जाच रिपोर्ट के बाद प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ  ने अखिलेश केशरवानी को पुनः संगठन मे बहाल करते हुए पुराने दायित्व की जिम्मेदारी सौपते हुए मजबूती से कार्य करने एव संगठन को मजबूती दिलाने की जबाबदारी सौपी

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive