Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम में हुई डा.गौर को भारतरत्न दिलाने की मांग

सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम में हुई डा.गौर को भारतरत्न दिलाने की मांग


सागर। कांग्रेस सेवादल परिवार की परंपरानुसार हर माह के अंतिम रविवार को ध्वजरोहण और ध्वजवंदन कार्यक्रम और गांधी चौपाल का कार्यक्रम एक साथ शांति होटल के पास,गोपालगंज में संपन्न हुआ।
ध्वजारोहण कार्यक्रम महिला कांग्रेस की अध्यक्षा महजबीन अली के कर कमलों से पूर्ण हुआ। इस अवसर पर महजबीन अली ने कहा कि मैं गौरवान्वित हूं कि सेवादल परिवार ने मुझे यह मौका दिया और साथ-साथ उन्होंने नफरत की राजनीति करने वालों पर जमकर प्रहार किया।ध्वजवंदन कार्यक्रम के आयोजक सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी ने किया।


कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधायक सुनील जैन ने डा.सर हरिसिंह गौर को भारतरत्न दिलाने के लिये 26 नबंवर तक सभी कांग्रेसियों से संघर्ष करने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी कांग्रेस जनों ने सहर्ष स्वीकार किया।
आज के ध्वजवंदन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेंद्र सुहाने,अमित दुबे रामजी, अंकलेश्वर दुबे, सुरेंद्र चौबे, रमाकांत यादव, पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे, रामकुमार पचोरी,महेश जाटव,राहुल चौबे,प्रदीप गुप्ता, शैलेंद्र तोमर,अवधेश तोमर,विमल जैन,शरद पुरोहित,हेमराज रजक, अभिषेक गौर,रजिया खान,पार्षद नीलोफर अंसारी,ताहिर खान,रिचा सिंह, डा. सी.वी.तिवारी,अभिनव मिश्रा,नितिन पचौरी,प्रीतम यादव, कल्लू पटैल,आनंद हैला वसीम खान,चमन अंसारी, बृजेन्द्र

 नगरिया,राजेश उपाध्याय,उमर खान, जमना सोनी,अनिल सोनी,संजय सहारा, सुनील पावा,लल्ला यादव,सागर साहू, अंकुर यादव,सुमित तिवारी ,अमजद, अशहर,आरिस,राजी, बिट्टू पांडे, बाबी, मोनू,लकी पठान, जावेद मौला,बज्जू, चंद्रभान अहिरवार,संध्या राजपूत,कुर्शीदा बेगम,ऊषा खान,रविया खान,अर्चना कन्नौजिया,हनी खान,गीता अहिरवार, फेमिदा खान, कहकशां, मोहिनी ठाकुर, नहिम बानो,फरिन खान,लक्ष्य कन्नौजिया आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


_______________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive