Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नायब तहसीलदार निलंबित, लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था रिश्वत लेते◾ सागर कमिश्नर ने दिए आदेश

नायब तहसीलदार निलंबित, लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था रिश्वत लेते
◾ सागर कमिश्नर ने दिए आदेश


सागर, 26 अक्टूबर 2022
कमिश्नर सागर संभाग  श्री मुकेश शुक्ला ने  कलेक्टर  पन्ना के प्रस्ताव पर  श्री रविशंकर शुक्ला, नायब तहसीलदार गुनौर एवं प्रभारी तहसीलदार रैपुरा (तत्का० ना०तह० वृत्त सलेहा तहसील गुनौर) जिला पन्ना को निलंबित कर दिया है। नायब तहसीलदार  के विरूद्ध  पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन सागर  में दर्ज अपराध में अभियोग पत्र  विशेष न्यायालय पन्ना में प्रस्तुत किया गया है।
श्री रविशंकर शुक्ला नायब तहसीलदार गुनौर एवं प्रभारी तहसीलदार रैपुरा (तत्का० ना०तह० वृत्त सलेहा तहसील गुनौर) जिला पन्ना को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 ( 1 ) बी के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
  श्री शुक्ला के निलंबन काल में उनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जिला पन्ना निर्धारित किया गया है। निलम्बन अवधि में श्री शुक्ला को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।     

ये है मामला 

लोकायुक्त पुलिस ने 25 जनवरी 22 को गुन्नौर नायब तहसीलदार रवि शंकर शुक्ला ने ब्रजबिहारी प्रजापति से जप्त बालू से भरे ट्रेक्टर-ट्राली को छोड़ने के एवज में 35 हजार रुपये की मांग की थी। सौदा 25 हजार में तय हुआ।नायब तहसीलदार प्रजापति पर पैसों के लिए दबाब बनाने लगा। इससे तंग आकर प्रजापति ने सागर लोकायुक्त से शिकायत की।टीम ने पहले मामले की जांच की और फिर योजना बनाकर उनकी घर जा पहुंची। जैसे ही नायब तहसीलदार ने प्रजापति से रिश्वत के पैसे लेने के लिए हाथ बढ़ाया उसे रंगेहाथों धर दबोचा। नायब तहसीलदार के हाथ धुलवाए गुलाबी हो गए।इसके बाद टीम उसे गुन्नौर थाना ले गई ।फिलहाल कार्रवाई जारी है। नायब तहसीलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive