Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नरेश जैन जी की शहादत को सदैव याद रखा जाएगा, कांग्रेस जनों ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

नरेश जैन जी की शहादत को सदैव याद रखा जाएगा,  कांग्रेस जनों ने दी विनम्र श्रद्धांजलि 

◾ नरेश चंद जैन जी को कभी नहीं भुला पाएंगे : स्वदेश जैन (गुड्डू भैया )


सागर 14अक्टूबर 2022 ।जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण कार्यालय पीली बिल्डिंग चमेली चौक बड़ा बाजार में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व और कोषाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष स्वर्गीय नरेश चंद जैन की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि स्वर्गीय नरेश चंद्र जैन जी की शहादत को सदैव याद रखा जाएगा, जिन लोगों ने हमारी सरकार गिराई और कोरोना काल का भरपूर फायदा लिया, कोरोना काल को नहीं भूल सकते, लोगों ने शासन-प्रशासन की जुल्म सहे है

  जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष स्वदेश  जैन गुड्डू भैया ने कहा कि नरेश जैन जी को कभी नहीं भुला पाएंगे, वह मेरे बड़े भाई तो थे ही लेकिन पिता से कम नहीं थे, पिता के निधन के बाद उन्होंने जो परवरिश और  देखभाल कि उसे भुला नहीं जा सकता।

कार्यक्रम के अंत में सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कसन देकर सेवा दल की परंपरा के अनुसार 2 मिनट का मौन धारण कर सभी कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे, पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मुकुल पुरोहित जितेंद्र रोहण, राजू राठौर, प्रदीप (पप्पू) गुप्ता, सुरेंद्र चौबे,राजू राठौर,श्रीराम शर्मा, सुरेंद्र सुहाने, शहर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी,रामगोपाल खटीक, लीलाधर सूर्यवंशी, भेयन पटेल, शरद राजा सेन, सुधीर जैन, अरविंद जैन, गुरमीत सिंह इल्ले , दीपक सिंघाई, राशिद खान, पार्षद ताहिर खान नीलूफर चमन महेश
 जाटव,शशि मोहन तिवारी बीना, दिनेश कुमार गुप्ता, गोरेलाल अहिरवार,हरिराम आदिवासी,आशीष चौबे,बिल्ली रजक, धर्मेंद्र तोमर,पंकज सिंघाई, अवधेश तोमर,शैलेंद्र तोमर प्रदीप जैन कुल्फी,गोपाल तिवारी, एडवोकेट धन सिंह अहिरवार,अभिनव मिश्रा, रफीक भाई जान,राशिद खान,शालू पठान,साजिद राईन, मुन्ना विश्वकर्मा,प्रदीप राय,हरीश खत्री, यासीन खान शाहपुर,  कोमल जैन, राम कुमार पचौरी, वीरेंद्र राजे, शिवा राजपूत, वीरू चौधरी, कल्लू सेन, शुभम, निखलेस , गजराज निखिलेश, राजा,पप्पूअनेक  कांग्रेस जन मौजूद थे
                  कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस संगठन मंत्री मनोज पवार ने एवं आभार प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश सरवैया ने माना
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive