बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन को सांसद राजबहादुर सिंह ने दिखाई हरी झंडी
सागर। दीपावली के अवसर पर सागर संसदीय क्षेत्र के नागरिकों को बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली है.
ज्ञात हो कि 14 अगस्त 2022 को जबलपुर रेल मंडल की बैठक में सांसद राजबहादुर सिंह ने इस बहुप्रतीक्षित ट्रेन को प्रारंभ कराए जाने की पुरजोर मांग रखी थी.
आज इस ट्रेन का शुभारंभ बीना स्टेशन से सांसद राजबहादुर सिंह ने बीना विधायक महेश राय एवं जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में समारोहपूर्वक हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं ट्रेन से ही संसदीय क्षेत्र के अंतिम स्टेशन मकरोनिया तक यात्रा भी की.
बीना रेलवे स्टेशन से रवाना हुई इस नई मेमो स्पेशल ट्रेन का खुरई, जरुआखेड़ा,नरयावली सागर एवं मकरोनिया में स्थानीय नागरिकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
प्रतिदिन परिचालित होने वाली नई ट्रेन से सागर संसदीय क्षेत्र सहित बीना-कटनी रेल खंड के लाखों नागरिकों को यात्रा की सुविधा प्राप्त होगी. नई ट्रेन चलने से लोगों में खुशी की लहर व्याप्त हुई.
इस विशेष अवसर पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, बीना नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार,घनश्याम साहू, अमर प्रताप सिंह,विजय हुरकट, भूपेन्द्र ठाकुर, दामोदर राय, राजा बाबू यादव, लक्ष्मण सिंह, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, संध्या भार्गव, मनीष चौबे, विकास बेलापुरकर, राजकुमार जैन, पार्षद नरेश यादव, विनोदचोक्से राजेश केसरवानी, डब्बू साहू,पार्षद रानी चौधरी,संतोष दुबे, राजीव सोनी, रामू ठेकेदार, एड.हेमंत गोस्वामी, संतोष ठाकुर जनपद सदस्य, उपेंद्र सिंह सिंगपुर, मनोज बाधवानी, राहुल माहेश्वरी, दिलीप नायक जरूवाखेड़ा, श्रेयांश सराफ, चंद्रशेखर व्यास, राघवेंद्र सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष नरयावली, मुरारी यादव युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, ऑफिसर यादव, कैलाश यादव, जनपद अध्यक्ष राजू आदिवासी, साहबराज यादव एवं पूरनसिंह रघुवंशी सहित सांसद टीम, गणमान्य नागरिक एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें