अलग–अलग टीमों को लगाकर सागर झील विकास कार्यों में तेजी लाएं : कलेक्टर
सागर। 7 अक्टूबर 2022। झील के शेष बचे सभी निर्माण व सौंदर्यीकरण आदि कार्य तेजी से पूरे करने के लिए अलग-अलग फ्रंट पर टीमों को लगाएं और मशीनरी व मैनपॉवर बढ़ाकर प्रतिदिन की रूपरेखा अनुसार एक साथ सभी कार्यों को कराना प्रारम्भ करें। उक्त निर्देश कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक आर्य ने दिए। वे स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री चंद्रशेखर शुक्ला के साथ लाखा बंजारा झील जीर्णोद्धार, पुनर्विकास व सौंदर्यीकरण कार्यों का स्थल निरीक्षण करने पहुँचे थे। उन्होंने चैतन्य हॉस्पिटल तिराहे की ओर झील के पेरीफेरी पाथ-वे की बनाई जाने वाली आंतरिक रैलिंग बाउंड्री हेतु किए गए एक्सकेवेशन आदि का निरीक्षण किया व एक सप्ताह में झील किनारे पाथ-वे के एक छोटे हिस्से को फाइनल टच देने के निर्देश दिए ताकि फ़ाइनल होने के बाद झील किनारे का नजारा कैसा दिखेगा इसे परखा जा सके। उन्होंने कहा की बारिश के दौरान झील में जमा हुई खरपतवार को और अधिक मजदूर व मशीन लगाकर शीघ्रता से हटवाएं।
ताकि शेष सौंदर्यीकरण के कार्य आसानी से किए जा सकें और समय सीमा में लाखा बंजारा झील जीर्णोद्धार, पुनर्विकास व सौंदर्यीकरण के सभी कार्य पूर्ण कर नागरिकों के उपयोग हेतु सुव्यवस्थित सुन्दर झील को लोकार्पित कराया जा सके।
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी और पीएमसी के इंजीनियर व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें