Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भाजपा सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही है : जगदीश यादव◾गांधी चौपाल का हुआ आयोजन

भाजपा सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही है :  जगदीश यादव
◾गांधी चौपाल का हुआ आयोजन


सागर , 13अक्टूबर 2022 । जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण द्वारा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ  के निर्देश पर ग्राम चंदामाऊ में गांधी चौपाल का आयोजन किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं गांधी चौपाल सागर जिला प्रभारी जगदीश यादव ने कहा कि आज देश मे मॅहगाई सुरसा के मुँह की माफिक़ बढ़ रही है और सरकार उसे नियंत्रित करने में नाकाम है इसका कारण हमें समझना होगा
जो सरकार आज सबसे  मजबूत होने का दावा करती है वह मॅहगाई नियंत्रित क्यों नहीं कर सकती? में आपको बताना चाहता हूँ की जब उद्योगपतियों से सरकार मिल कर काम कर रही हो तो मॅहगाई से हुई कमाई में कमीशन बीच में आ जाता है और इस कारण सरकार उद्योगपतियों के साथ मिल कर काम करने लगती है और मॅहगाई से नियंत्रण खो देती है
                कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गांधी चौपाल से प्रभारी ठाकुरदास कोरी, प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश सरवैया, जिला कांग्रेस के महामंत्री धन सिंह अहिरवार, रामगोपाल खटीक, पूरन लाल अहिरवार,कुंजी लाल अहिरवार, भागीरथ अहिरवार राजेंद्र अहिरवार,शिबू, गोपी, मुन्नालाल, रामा,मंगल, हीरालाल, मोहम्मद राजा सेठ,बालकिशन प्रहलाद  चौधरी, फकीरी,तुलसीराम, हरकिशन अहिरवार, मेंबर काशीराम, पुष्पेंद्र, भूपेंद्र, वीरेंद्र, शेक इरसाद, अरमान खान, समीर अली, सोहेल अली,बलिराम, संतोष अहिरवार, श्याम लाल अहिरवार, सुंदर, रामलाल, तोलाराम, किशोरी, भुजबल,लक्ष्मीनारायण बंसल हरप्रसाद अहिरवार  आदि अनेक ग्रामीण जन मौजूद थे
 कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस के संगठन मंत्री मनोज पवार ने किया आभार प्रदर्शन अरविंद बुद्ध ने माना
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive