Editor: Vinod Arya | 94244 37885

हटा: चोरईया में शहीद स्मारक पर पुलिस की परेड सलामी,शहीदों को दी श्रद्धांजलि

हटा: चोरईया में शहीद स्मारक पर पुलिस की परेड सलामी,शहीदों को दी श्रद्धांजलि

हटा। आज शहीद दिवस के अवसर पर मड़ियादो थाना पुलिस द्वारा चौकी चोरईया क्षेत्र में स्थित शहीद स्मारक पर पंहुचकर शहीदों के लिए शोक परेड सलामी के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई..अनुविभागीय अधिकारी SDOP हटा  वीरेंद्र बहादुर सिंह की उपस्थिति में थाना पुलिस द्वारा शहीदों को नमन कर उन्हें स्मरण कर पुष्पांजलि दी गई। शहीद दिवस पर चोरईया में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी विक्रम सिंह दांगी सहित मड़ियादो पुलिस स्टाफ और नागरिक मौजूद रहे।

20 दिसंबर 1966 को हुए थे शहीद पुलिस कर्मी


गौरतलब है कि 20 दिसंबर 1966 की शाम हटा अनुविभाग के मडियादो थाना क्षेत्र की चौरईया घाटी में. डीएसपी कृष्ण मित्र चतुर्वेदी ,मेजर बाबू सिंह कुशवाहा और मुखबिर हजरत खान कर्तव्य पथ की वेदी पर शहीद हो गए थे,पुलिस रिकार्ड के अनुसार तीनो शहीदों को दस्युओं ने मार दिया था,जिनका अंतिम संस्कार चोरईया चौकी के पश्चिम में नाला किनारे किया गया था बाद में थाना पुलिस द्वारा यंहा शहीद स्मारक बनवाया गया था,यंहा स्मारक का पथ्थर आज भी अमर शहीदों की शहादत वीरता का वर्णन करता है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive